Madhya Pradesh Shivpuri boat tragedy know how 7 people drowned to death full reason here शिवपुरी नाव हादसे में कैसे हुई 7 लोगों की मौत? सामने आई बड़ी लापरवाही, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh Shivpuri boat tragedy know how 7 people drowned to death full reason here

शिवपुरी नाव हादसे में कैसे हुई 7 लोगों की मौत? सामने आई बड़ी लापरवाही

  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव के डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई है। कल यानी 18 मार्च की देर शाम हुए इस हादसे के बाद सातों की तलाश की गई,लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अबतक 7 में से 6 शव ढूंढ़ निकाले गए हैं, एक की तलाश जारी है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरीWed, 19 March 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
शिवपुरी नाव हादसे में कैसे हुई 7 लोगों की मौत? सामने आई बड़ी लापरवाही

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव के डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई है। कल यानी 18 मार्च की देर शाम हुए इस हादसे के बाद सातों की तलाश की गई,लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अबतक 7 में से 6 शव ढूंढ़ निकाले गए हैं, एक की तलाश जारी है। अब इस हादसे को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। पिछोर के एसडीएम ने इस घटना में सामने आई लापरवाही के बारे में बताया। नाव में कुल 15 लोग सवार थे जिसमें 7 की मौत हो गई तो वहीं 8 लोग सुरक्षित बचा लिए गए।

एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ कहते ने बताया कि एसडीआरएफ टीम,पुलिस प्रशासन और माताटीला बांध की टीम के साथ मिलकर खोज अभियान में सक्रिय रूप से लगी हुई है। उन्होंने बताया कि नाव अपनी क्षमता से अधिक भरी हुई थी और किसी के पास कोई सुरक्षा उपकरण भी नहीं था। उन्होंने बताया सभी लोग माता टीला डैम के टापू में बने मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।

एसडीआरएफ के 15 जवान लापता एक अन्य की तलाश कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर ही टेंट लगाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्थाई व्यवस्था की है। यहां डॉक्टरों की टीम शवों के पोस्टमार्टम करेगी। बता दें कि रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम 4.45 बजे नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर होली की फाग के लिए जा रहे थे। मंदिर तक पहुंचने से पहले ही नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने 8 लोगों को बचा लिया था, लेकिन बाकी 7 नहीं बचाए जा सके। उन 7 लोगों में 3 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल थीं।

पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि SDRF की टीम के करीब 15 जवान डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। देर रात करीब 11 बजे कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी,एसपी अमन सिंह राठौड़,जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। हादसे में बचे नाविक प्रदीप लोधी के मुताबिक,सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद नाव में पानी तेजी से भरने लगा और वह डूब गई।

रिपोर्टर से मिले इनपुट सहित

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।