Minor in Khandwa said stepfather was forcing her to convert, mother told a different story खंडवा में वीडियो जारी कर नाबालिग बोला- सौतेला पिता बना रहा धर्मांतरण का दबाव, मां ने बताई अलग कहानी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Minor in Khandwa said stepfather was forcing her to convert, mother told a different story

खंडवा में वीडियो जारी कर नाबालिग बोला- सौतेला पिता बना रहा धर्मांतरण का दबाव, मां ने बताई अलग कहानी

  • पुलिस ने नाबालिग की मां को खूब फटकार लगाई और कहा कि यह गलत तरीका है। पुलिस ने कहा कि यदि आपका बेटा ज्यादा उत्पाती है या कोई संगत में है तो आपको पुलिस को बताना चाहिए या डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, खंडवा, मध्य प्रदेशWed, 5 March 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
खंडवा में वीडियो जारी कर नाबालिग बोला- सौतेला पिता बना रहा धर्मांतरण का दबाव, मां ने बताई अलग कहानी

खंडवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह रहने वाले एक नाबालिग ने अपना एक वीडियो वायरल करते हुए अपने परिजनों पर बंधक बनाने और धर्म परिवर्तन करने का गंभीर आरोप लगाया। उसने जो वीडियो वायरल किया उसमें वह बेड़ियों में बंधा हुआ दिखाई दिया, और उसने बताया कि उसका सौतेला पिता उसे बहुत पीटता है। इस सनसनीखेज वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए उसे तलाशा और उसके घर पर पहुंच गई। लेकिन जब पूरी कहानी सामने आई तो मामला कुछ और ही निकला।

दरअसल वायरल वीडियो में नाबालिग ने अपने सौतेले पिता (मां के दूसरे पति) पर मारपीट करने सहित धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया और पुलिस से मुक्त करवाने की गुहार लगाई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस मकान पर पहुंची और उसे मुक्त करवाकर मोघट रोड पुलिस थाना लेकर आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग के पिता की मौत के बाद उसकी मां ने एक मुस्लिम शख्स के साथ दूसरी शादी कर ली है। नाबालिग लड़का वीडियो में कह रहा है कि वह अपनी नानी के घर रहता था दो-तीन दिन पहले ही उसकी मां और रऊफ (सौतेला पिता) उसे अपने साथ घर लेकर लेकर आए।

वीडियो में नाबालिग कहता नजर आ रहा है कि 'सर मुझे बचा लो नहीं तो ये लोग मुझे मार डालेंगे। मै जिसके घर मे हूं वो मुस्लिम है। उसका नाम रउफ है। वो मुझे जंजीरो से बांध के रखता है और जब आता है मुझे बेल्ट से मरता है। प्लीज सर मुझे बचा लो। जितना जल्दी हो उतना जल्दी बचा लो। मैंने दो दिन से खाना भी नहीं खाया है और इन्होंने मुझे पानी भी नहीं दिया है। ये लोग मुझे मारकूट कर मुसलमान बनाना चाह रहे हैं और मुझे मुस्लिम नहीं बनना है, क्योंकि मैं शुरू से हिन्दू हूं। इसी बात पर वो मुझे रोज मारता है। मैं नानी के यहां रह रहा था। तीन-चार दिन पहले मेरी मां और रऊफ मुझे वहां से ले आए और मेरे हाथ-पैर बांधकर मुझे मार रहे हैं। जितना जल्दी हो सके मुझे बचा लो।'

इस मामले में नाबालिग लड़के की मां ने पुलिस को बताया कि उनका लड़का बहुत उत्पाती है और धार्मिक रैलियों में उत्पात मचाने को लेकर एक-दो बार उसका नाम पुलिस थाने में भी पहुंच चुका है। ऐसे में उसे गलत संगत से बचाने और उसे सुधारते हुए सही रास्ते पर लाने के लिए उन्होंने यह सब किया था। हालांकि इसके बाद भी मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग की मां को खूब फटकार लगाई और कहा कि यह गलत तरीका है। पुलिस ने कहा कि यदि आपका बेटा ज्यादा उत्पाती है या कोई संगत में है तो आपको पुलिस को बताना चाहिए या डॉक्टर को दिखाना चाहिए, इस तरह से उसे बेड़ियों में जकड़ना बिल्कुल गलत है।

इधर खंडवा सिटी एसपी अभिनव बारंगे ने इस मामले को लेकर बताया कि पुलिस नाबालिग को मुक्त करवाकर थाने ले आई है। लड़के से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच कर रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।