MP: खंडवा में BJP कार्यालय के पास चला बुलडोजर, क्यों भड़के कांग्रेस नेता?
एमपी के खंडवा शहर के इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय के पास अवैध अतिक्रमण पर निगम ने बुलडोजर चला दिया। इस ऐक्शन के बाद सियासत गरमा गई है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

खंडवा के इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय के पास अवैध अतिक्रमण पर निगम ने बुलडोजर चला दिया। इस ऐक्शन का निगम में नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेस के दीपक उर्फ मल्लू राठौर ने जमकर विरोध किया। कांग्रेस नेता ने बुलडोजर के सामने खड़े होकर हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यालय के पास BJP ने अवैध दुकानें बना ली हैं पहले इसे तोड़ा जाए उसके बाद गरीबों का अतिक्रमण हटाया जाए।
बताया जाता है कि खंडवा में इंदिरा चौक पर भाजपा कार्यालय के पास निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता अवैध गुमठियों और ठेलों को हटाने पहुंचा था। निगम की यह कार्रवाई जारी थी इसी बीच मुल्लू राठौड़ वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे। उनके साथ गुमठी संचालक भी नारेबाजी करने लगे। इनका कहना था कि सुंदरता के नाम पर गरीबों को परेशान किया जा रहा है। वहीं निगम के उपयुक्त ने बताया कि ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया है।
दरअसल, इन दिनों खंडवा नगर निगम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत निगम का अमला उपायुक्त एसआर सिटोले के निर्देशन में इंदिरा चौक पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। निगम के अमले ने जेसीबी मशीनें के जरिए अवैध अतिक्रमण की गुमटियों को हटाकर सड़क को चौड़ा किया। नेता प्रतिपक्ष दीपक उर्फ मल्लू राठौर निगम का अमला उन दुकानदारों को हटा रहा है, जिन्हें शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में 10 हजार रुपये का लोन देकर व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था।
खंडवा नगर निगम के उपायुक्त एसआर सिटोले ने बताया कि इंदिरा चौक पर ट्रैफिक का दबाव रहता है। अधिकांश भारी वाहन जो हरसूद तरफ जाते हैं या खंडवा सिटी में आते हैं। वे यहीं से होकर गुजरते हैं। पास में ही कॉलेज भी है। मौके पर ठेले वाले और अस्थाई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। इसे निगम ने हटा दिया है। फिलहाल इस जगह की सफाई कराई जाएगी। इसके बाद देखेंगे इस जगह का क्या किया जा सकता है।
रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।