MP Weather: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में बारिश से राहत-लू का भी अलर्ट; 1 मई से यह पूर्वानुमान
मौसम विभाग की ओर से हीट वेव पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के एक्सपर्ट की बात मानें तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने की वजह से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी में शहडोल, रीवा, सतना,सिंगरौली, सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम, सिंगरौली सहित करीब एक दर्जन से अधिक शहरों में बारिश के आसार बन रहे हैं।
बारिश होने की स्थिति पर दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसे होने पर लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है। जबकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 30 अप्रैल से एमपी की राजधानी भोपाल, मंदसौर, उज्जैन, रतलामउ, नीमच, इंदौर आदि शहरों में लोगों को तेज धूप और तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग की ओर से हीट वेव पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के एक्सपर्ट की बात मानें तो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने की वजह से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मध्य प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में 30 अप्रैल से दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। जबकि, मध्य प्रदेश में गुजरात और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित जिलों में गर्मी का सितम जारी रहेगा। दिन और रात के तापमान में इजाफा हो सकता है। इसके अलावा, लू चलने पर भी अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश का मौसम 1 मई से मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग की ओर से बारिश और लू पर पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में 1 मई से बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसा होने पर लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी।
2 मई से राजधानी भोपाल, भिंड, जबलपुर, गुना, ग्वालियर, राजगढ़, मऊगंज, टीकमगढ़, हरदा, सागर, डिंडौरी, पन्ना, अनूपपुर, सीहोर,मुरैना, नर्मदापुरम, दमोह, कटनी, बैतूल, रीवा आदि में बारिश हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।