Teri Maut Tai Hai MP Cabinet Minister Kunwar Vijay Shah Receives death threat तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा; MP के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, CM मोहन यादव तक पहुंची बात, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Teri Maut Tai Hai MP Cabinet Minister Kunwar Vijay Shah Receives death threat

तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा; MP के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, CM मोहन यादव तक पहुंची बात

  • मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में आरोपी मुकेश दरबार, निवासी रजूर को पकड़ लिया गया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, खंडवाSat, 15 March 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा; MP के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, CM मोहन यादव तक पहुंची बात

मध्य प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है । जानकारी के अनुसार मंत्री को धमकी देने वाला उनके ही विधानसभा क्षेत्र हरसूद का रहने वाला है । आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के साथ ही मंत्री के एक करीबी को फोन पर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को तीन दिन में गोली मारने की धमकी दी है। आरोपी ने मंत्री के करीबी को धमकाया है कि चाहे कितने भी सिक्योरिटी लगा ले। वह केवल दो दिन ही जीवित रहेंगे । तीसरे दिन यह उन्हें मार देगा, और जेल चला जाएगा।

इधर मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में आरोपी मुकेश दरबार, निवासी रजूर को पकड़ लिया गया है। आरोपी मुकेश पर करीब 7 मामले दर्ज हैं । जिनमें से अधिकतर मंत्री विजय शाह के समर्थक और आरोपी के बीच हुई झड़प के मामले हैं । इनकी पेशी पर जाने की बौखलाहट में ही आरोपी ने इस तरह की धमकी दी है । वहीं शनिवार को सीएम यादव का जिले में दौरा है, जिसके चलते मंत्री शाह के द्वारा यह बात सीएम को भी बताये जाने की बात सामने आ रही है ।

बताया जा रहा है कि आरोपी अक्सर राजनीतिक द्वेष के चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंत्री पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप लगाकर पोस्ट लिखता रहा है । आरोपी की मंत्री विजय शाह के समर्थकों से कई बार झड़पें भी हो चुकी है, जिसको लेकर उस पर करीब 7 से अधिक केस इस समय दर्ज हैं । इसी दौरान आरोपी मुकेश दरबार ने हरसूद नगर परिषद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन कर मंत्री विजय शाह के साथ-साथ उनके निज सहायक अजय श्रीवास्तव और बीजेपी नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए मंत्री को गोली मारने की धमकी दी है। आरोपी ने फोन पर कहा है कि मंत्री चाहे कितनी भी सिक्योरिटी लगा लें, वह दो दिन ही जिंदा रह सकते हैं । तीसरे दिन उन्हें गोली मार कर आरोपी जेल चला जाएगा । साथ ही आरोपी ने इसको लेकर एक फेसबुक पोस्ट भी लिखकर 3 दिन में मंत्री शाह का मर्डर करने की धमकी दी है ।

मामला सामने आते ही आरोपी की फोन रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई । जिसके बाद पुलिस भी तुरन्त हरकत में आई और आरोपी मुकेश दरबार को हिरासत में ले लिया गया है । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के गांव रजूर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है । बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके । वहीं फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले की गहराई से जांच कर रही है। इधर शनिवार को ही खंडवा जिले के मूंदी क्षेत्र में सीएम डॉक्टर मोहन यादव के एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने के चलते चर्चा है कि मंत्री विजय शाह ने उन तक भी इस मामले को पहुंचा दिया है।

आरोपी पर कर रहे प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि, पूरा मामला 2 दिन पुराना है । जब एक व्हाट्सएप ग्रुप में मंत्री विजय शाह जी को अपशब्द देने का ऑडियो वायरल हुआ था। इसके बाद हरसूद थाना पर मामला दर्ज करते हुए ग्राम रजूर के रहने वाले आरोपी मुकेश दरबार को राजस्थान बॉर्डर के पास से हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ जारी है। आरोपी पर पहले के गंभीर प्रकरणों को देखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।

रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।