Ujjain family met with road accident at neemuch nimbahera marg going to rajasthan sanwaliya seth temple सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहा उज्जैन का परिवार हादसे का शिकार, 4 की मौके पर मौत, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Ujjain family met with road accident at neemuch nimbahera marg going to rajasthan sanwaliya seth temple

सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहा उज्जैन का परिवार हादसे का शिकार, 4 की मौके पर मौत

  • राजस्थान में स्थित सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहे सड़क हादसे में उज्जैन जिले के चार लोगों की मौत हो गई,वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 7 लोग स्कॉर्पियो से नीमच निंबाहेड़ा मार्ग से सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नीमचMon, 21 April 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहा उज्जैन का परिवार हादसे का शिकार, 4 की मौके पर मौत

राजस्थान में स्थित सांवलिया सेठ के दर्शन को जा रहे सड़क हादसे में उज्जैन जिले के चार लोगों की मौत हो गई,वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 7 लोग स्कॉर्पियो से नीमच निंबाहेड़ा मार्ग से सांवलिया सेठ के दर्शन करने को जा रहे थे। इस दौरान उनकी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा कर रांग साइड से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल लिए पंहुचाया है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के 7 लोग स्कार्पियो वाहन से राजस्थान के मंडफिया स्थित सांवरिया सेठ के दर्शन को रविवार निकले थे। जहां नीमच निंबाहेड़ा मार्ग पर स्कॉर्पियो तेज गति और अनियंत्रित होने से डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड आ रहे एक कंटेनर में घुस गई, जिसमें इंगोरिया और उज्जैन के रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई। हाथ ठेके दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और कंटेनर का ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। हादसे में आसपास के रेवासी और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी से मृतकों के शव निकाले और घायलों को उपचार के लिए पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के नाम अनिल पिता रामचंद्र निवासी नरवर उज्जैन,राजा निवासी इंगोरिया,गौरव निवासी इंगोरिया,संजू निवासी बदनावर उज्जैन जिले की निवासी है। वहीं घायलों के नाम दीपक,योगेश,सुनील इंगोरिया निवासी उज्जैन के बताए जा रहे है।

रिपोर्ट विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।