MP में 2.5 लाख भर्तियां होंगी, सीएम मोहन यादव की घोषणा- किसी विभाग में कोई पद खाली नहीं रहने देंगे
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, भाजपा की सरकार ST, SC, OBC समेत गरीब वर्ग, सामान्य वर्ग सभी का ध्यान रखती है। किसी के भी हक के साथ जरा भी कोई अन्याय नहीं करेगी।’

मध्य प्रदेश सरकार के लिए साल 2025-26 का बजट प्रस्तुत होने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरु्वार को विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार अगले पांच सालों में प्रदेश में ढाई लाख भर्तियां करेंगी। सीएम यादव ने कहा कि हम कोई पद खाली नहीं रहने देंगे और हर विभाग में भर्तियां करेंगे। विधानसभा में बोलते हुए सीएम ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार ST, SC, OBC समेत गरीब वर्ग और सामान्य वर्ग सभी का ध्यान रखती है। साथ ही किसी के भी हक के साथ जरा सा भी अन्याय नहीं करेगी।'
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष जी ने नौकरियों की बात कही है । आपको बताना चाहूंगा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और लगभग 6 हजार से ज्यादा नए जवानों को पुलिस में भर्ती किया गया है। हर हालत में हमारी कोशिश है कि ओबीसी समाज को उसका हक मिले, और हम उस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा की सरकार ST, SC, OBC समेत गरीब वर्ग, सामान्य वर्ग सभी का ध्यान रखती है। किसी के भी हक के साथ जरा भी कोई अन्याय नहीं करेगी।’
सीएम बोले- 5 साल में ढाई लाख भर्तियां करेंगे
आगे भर्तियों की जानकारी देते हुए सीएम ने कहा, 'मैं बताना चाहूंगा कि 1 लाख सरकारी नौकरियां तो हम दे ही रहे हैं, साथ ही अगले 5 साल में हम ढाई लाख भर्तियां भी करने वाले हैं। साथ ही कुल मिलाकर वर्तमान में हम 268 शासकीय आईटीआई संचालित कर रहे हैं, और 22 नए आईटीआई प्रारम्भ करने की तैयारी है, जिससे 5280 अतिरिक्त सीट्स की वृद्धि होगी। साथ ही जिन लोगों का चयन सरकारी नौकरी में हो रहा है, उनको नियुक्ति पत्र भी हम हाथों हाथ दे रहे हैं। पिछले एक साल के अंदर हमने 61 हजार लोगों को नियुक्त पत्र दिए हैं।'
हम कोई पद खाली नहीं रहने देंगे: सीएम यादव
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष से मुखाबित होते हुए सीएम ने कहा, ‘पहली बार ऐसा हुआ है कि तीन साल की पेंडिंग पीएससी की परीक्षा को हमने सम्पन्न कराया है। हमने तीनों साल की परीक्षा इस साल कराई है। हम कोई पद खाली नहीं रहने देंगे। हर प्रकार के पद, हर विभाग के कोई खाली नहीं रहने देंगे। विपक्ष थोड़ी मदद करेगा तो हम प्रमोशन पर भी ठीक रास्ते पर जा रहे हैं। हम-आप मिलकर सभी वर्गों के जो प्रमोशन अटके हैं, उसका भी हम समाधान खोज रहे हैं, ताकि नीचे के पद और रिक्त हो जाएं, उनको भी भरने का काम हमारी सरकार के माध्यम से किया जा सके।’
गाय के लिए अनुदान 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए किया
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि हमारी सरकार ने गौशाला संचालकों को प्रति गाय मिलने वाले 20 रुपए अनुदान को बढ़ाकर 40 रुपए प्रति गाय कर दिया है। वर्ष 2024 तक 2056 पंजीकृत पात्र गौशालाओं के 3 लाख 98 हजार गोवंशों के लिए DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) द्वारा 191.65 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। साथ ही सीएम ने बताया कि हम किसानों को बिचौलियों से बचाना चाहते हैं, साल 2023-24 में गेहूं 2150 रुपए/क्विंटल खरीदा जाता था जिसे सवा साल में ही बढ़ाकर हमने 2600 रुपए/क्विंटल कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।