महाराष्ट्र: नागपुर में नहीं थम रहा कोरोना, सामने आए 5338 नए मामले, 66 मरीजों की हुई मौत
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक बार फिर से कोरोना ने पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया है। यही कारण है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में तमाम तरह की पाबंदियां भी लगाई जा रही हैं। इस बीच...

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक बार फिर से कोरोना ने पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया है। यही कारण है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में तमाम तरह की पाबंदियां भी लगाई जा रही हैं। इस बीच बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र के नागपुर में 5,338 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 3,868 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं, 66 मरीजों की इस वायरस के कारण मौत भी हो गई है।
इसके साथ ही नागपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,54,221 तक पहुंच गई है। वहीं, जिले में मौजूद एक्टिव मामलों की बात करें तो यह आकड़ा 42,933 है, जो चिंता का विषय है।
इससे अलावा महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिला में कोविड-19 के 1,337 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,266 हो गई है जबकि संक्रमण से 30 और लोगों ने दम तोड़ दिया है।
Maharashtra: Nagpur district reported 5,338 new #COVID19 cases, 3,868 recoveries and 66 deaths, in the last 24 hours, as per Civil Surgeon, Nagpur.
Total cases: 2,54,221
Total recoveries: 2,05,784
Active cases: 42,933
Death toll: 5504
— ANI (@ANI) April 7, 2021
आपको बता दें कि पूरे देश में महाराष्ट्र कोरोना का गढ़ बना हुआ है। राज्य में हर रोज 50 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। यही कारण है राज्य मे ंतमाम तरह की पाबंदिया भी लगाई जा रही हैं। पिछले कुछ दिनों के भीतर वीकेंड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू समेत कई अहम पाबंदियों को लगाए जाने के बावजूद भी राज्य में कोरोना के नए मामलों की गति में कोई कमी नहीं आ रही है। राज्य में मंगलवार को एक बार फिर से 55 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 24 घंटे में 297 लोगों की मौत हो गई। इस लिहाज से देखें तो हर 5 मिनट में एक कोरोना मरीज ने जान गंवाई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को 55,469 नए कोरोना के मामले मिले हैं। इसके साथ ही 297 और लोगों की जान चली गई है, जबकि इसी दौरान 34,256 लोग ठीक हो गए हैं।
वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि 25 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगवाने की इजाज़त दी जाए। मोदी को लिखी चिट्ठी में ठाकरे ने यह भी मांग की कि महाराष्ट्र को टीके की 1.5 करोड़ अतिरिक्त खुराकें उपलब्ध कराई जाएं जो राज्य सरकार को छह जिलों मुंबई, पुणे, ठाणे नासिक, औरंगाबाद और नागपुर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण तीन सप्ताह के भीतर पूरा करने में सक्षम करेगा, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक मामले आ रहे हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर रविवार को नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए कहा था कि सभी बीच, बगीचे और सार्वजनिक स्थल सप्ताह के शुरुआती पांच दिन रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक और शुक्रवार रात आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे। वहीं, राज्य में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगाने का फैसला लिया गया है।