BJP and AAP are criminals of the farmers Kharge furious with Punjab Police action on farmers BJP-AAP दोनों ही अन्नदाता की अपराधी, किसानों पर पंजाब पुलिस के ऐक्शन से भड़के खरगे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़BJP and AAP are criminals of the farmers Kharge furious with Punjab Police action on farmers

BJP-AAP दोनों ही अन्नदाता की अपराधी, किसानों पर पंजाब पुलिस के ऐक्शन से भड़के खरगे

  • Farmer Protest: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किसानों के ऊपर किए गए पंजाब पुलिस के ऐक्शन की निंदा की है। बीजेपी और आप पर निशाना साधते हुए खरगे ने लिखा कि दोनों ही पार्टियांं किसानों की अपराधी रही हैं। इन्होंने किसानों के साथ विश्वासघात किया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
BJP-AAP दोनों ही अन्नदाता की अपराधी, किसानों पर पंजाब पुलिस के ऐक्शन से भड़के खरगे

शंभू और खनौरी सीमा धरने पर बैठे किसानों पर पंजाब पुलिस के ऐक्शन से राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे ने किसानों को धरना स्थल से हटाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और पंजाब में सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी पर किसानों का अपराधी बताया और उनके ऊपर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर तंज कसते हुए उसके शासित राज्यों में किसानों पर हुई घटनाओं को भी याद दिलाया।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ऐसा लगता है कि दोनों ही पार्टियों ने देश के अन्नदाता के विरोध में सांठगांठ कर ली है। पहले किसानों को पंजाब सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया फिर उनको जबरन धरना स्थल से हटा लिया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर को जबरन हिरासत में लिए जाने की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों पार्टियों के ऊपर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सत्ता के अहंकार में चूर दोनों ही पार्टियां किसानों की अपराधी रही हैं। उन्होंने कहा,"देश नहीं भूला है मंदसौर, मध्य प्रदेश का भाजपाई शासन... जब किसानों पर गोलियां बरसाई गई थीं, लखीमपुर-खीरी में मोदी सरकार के मंत्री-पुत्र ने किसानों को कैसे कुचला था और कैसे केजरीवाल की रैली में राजस्थान के एक किसान ने 2015 में फांसी लगा ली थी और वे निष्ठुर बने तमाशा देख रहे थे।"

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन को कुचलकर RS जाएंगे केजरीवाल? पंजाब सरकार ने क्यों खत्म कराया धरना
ये भी पढ़ें:किसानों पर ऐक्शन से केजरीवाल पर गुस्साईं स्वाति मालीवाल, RS सीट से जोड़ा कनेक्शन

खरगे ने कहा, ‘‘मोदी जी का किसानों से किया गया एमएसपी का वादा हो या आम आदमी पार्टी का दिल्ली में तीन काले क़ानून को फुर्ती से लागू करना हो... इन दोनों पार्टियों ने देश के हमारे अन्नदाता से विश्वासघात किया है।’’

इससे पहले पंजाब पुलिस ने एक साल से अधिक समय से शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले किसानों के धरना स्थलों को हटा दिया था। इतना ही नहीं पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई नेताओ को हिरासत में ले लिया था।