Central Government given time Inquiry Commission to submit report into Manipur violence मणिपुर हिंसा को लेकर जांच आयोग की कब आएगी रिपोर्ट? केंद्र सरकार ने दिया और समय, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Central Government given time Inquiry Commission to submit report into Manipur violence

मणिपुर हिंसा को लेकर जांच आयोग की कब आएगी रिपोर्ट? केंद्र सरकार ने दिया और समय

  • इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों में लागू कर्फ्यू में शनिवार को सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक ढील दी जाएगी। आतंकवादी हमलों के विरोध में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर 10 सितंबर को दोनों जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

Niteesh Kumar भाषाFri, 13 Sep 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on
मणिपुर हिंसा को लेकर जांच आयोग की कब आएगी रिपोर्ट? केंद्र सरकार ने दिया और समय

केंद्र सरकार ने जांच आयोग को मणिपुर हिंसा की जांच की रिपोर्ट सौंपने के लिए 20 नवंबर तक का समय दिया है। गुवाहाटी हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय लांबा के नेतृत्व में जांच आयोग का गठन 3 जून, 2023 को किया गया था। आयोग में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के रिटायर्ड अधिकारी हिमांशु शेखर दास और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के सेवानिवृत्त अधिकारी आलोक प्रभाकर भी शामिल हैं। आयोग को पिछले साल तीन मई से मणिपुर के विभिन्न समुदायों के सदस्यों को निशाना बनाकर हुई हिंसा व दंगों के कारणों और इसके प्रसार के संबंध में जांच करने का जिम्मा सौंपा गया था।

जांच आयोग को अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को यथाशीघ्र लेकिन अपनी पहली बैठक की तारीख से 6 महीने के भीतर सौंपनी थी। ताजा नोटिफिकेशन में कहा गया, ‘आयोग अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द केंद्र सरकार को सौंपेगा, लेकिन 20 नवंबर, 2024 से पहले।’ मालूम हो कि मणिपुर में हिंसा से अब तक 220 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। खबर है कि इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों में लागू कर्फ्यू में शनिवार को सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक ढील दी जाएगी। आतंकवादी हमलों के विरोध में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर 10 सितंबर को दोनों जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

कर्फ्यू में शनिवार को कुछ घंटों की मिलेगी छूट

दोनों जिलों (इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व) के जिलाधिकारियों की ओर से समान शब्दों वाली अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा गया, ‘जिले में कानून व व्यवस्था की स्थिति में सुधार के मद्देनजर आम जनता को दवाइयां और खाद्य पदार्थ सहित आवश्यक वस्तुएं खरीदने की सहूलियत मिलेगी। इसके लिए आवागमन पर लागू प्रतिबंध में ढील देने की आवश्यकता है।’ इनमें आगे कहा गया कि इस छूट में मौजूदा अधिकारी की मंजूरी लिए बिना कोई भी सभा/धरना-प्रदर्शन/रैली की इजाजत नहीं होगी।

पीएम मोदी के मणिपुर दौरे की हो रही मांग

वहीं, कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंसा प्रभावित राज्य का दौरा करने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी यात्रा से वहां शांति स्थापित होने और सामान्य स्थिति बहाल करने में काफी मदद मिलेगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मेघचंद्र की ओर से प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र एक्स पर साझा किया। रमेश ने कहा कि मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने राज्य का दौरा करने के लिए नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री से एक बार फिर अपील की। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ऐसा करने का साहस जुटा पाएंगे?