Ex CJI Chandrachud opposed appointment of Justice Shekhar Yadav Allahabad High Court judge मैंने जस्टिस शेखर यादव की नियुक्ति का किया था विरोध, पूर्व CJI चंद्रचूड़ का बड़ा खुलासा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ex CJI Chandrachud opposed appointment of Justice Shekhar Yadav Allahabad High Court judge

मैंने जस्टिस शेखर यादव की नियुक्ति का किया था विरोध, पूर्व CJI चंद्रचूड़ का बड़ा खुलासा

  • चंद्रचूड़ ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन सीजेआई गोगोई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम को पत्र लिखकर शेखर कुमार यादव की इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के तौर पर नियुक्ति का कड़ा विरोध किया था।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on
मैंने जस्टिस शेखर यादव की नियुक्ति का किया था विरोध, पूर्व CJI चंद्रचूड़ का बड़ा खुलासा

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने विवादों में चल रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है। चंद्रचूड़ ने कहा कि वे जस्टिस शेखर यादव की नियुक्ति को लेकर शुरू से विरोध में थे। उन्होंने इसके लिए तत्कालीन सीजेआई को पत्र भी लिखा था। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर मुस्लिमों के खिलाफ विवादास्पद बयान देने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश शेखर कुमार यादव चर्चा में हैं। इस सिलसिले में वह मंगलवार को उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम के समक्ष पेश हो चुके हैं।

लाइव लॉ से बातचीत में चंद्रचूड़ ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम को पत्र लिखकर शेखर कुमार यादव की इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज के तौर पर नियुक्ति का कड़ा विरोध किया था।

ये भी पढ़ें:पूजा स्थल एक्ट पर टिप्पणी कर घिर गए थे पूर्व CJI चंद्रचूड़, सफाई में क्या बोले?

"नेपोटिज्म और अन्य पूर्वाग्रहों का विरोध जरूरी"

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "यह सच है कि मैंने शेखर कुमार यादव के साथ-साथ कई अन्य नामों का भी विरोध किया था। इसका कारण नेपोटिज्म, संबंधों और अन्य पूर्वाग्रहों से जुड़ा हुआ था।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि किसी न्यायाधीश का रिश्तेदार होना स्वतः ही अयोग्यता का कारण नहीं है, लेकिन नियुक्ति योग्यता के आधार पर होनी चाहिए।

"क्या बोल रहे, ध्यान रखना चाहिए"

जस्टिस चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति शेखर यादव के हालिया विवादास्पद बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "एक मौजूदा न्यायाधीश को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि वह क्या बोल रहा है, चाहे वह अदालत के अंदर हो या बाहर। न्यायाधीश के बयान से ऐसा संदेश नहीं जाना चाहिए जिससे न्यायपालिका के पक्षपाती होने की धारणा बने।"

ये भी पढ़ें:हम अभी सच नहीं जानते, अतुल सुभाष सुसाइड केस पर क्या बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़

धर्मांतरण पर टिप्पणी और अल्पसंख्यकों के प्रति पूर्वाग्रह

जस्टिस चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की उस टिप्पणी पर भी अपनी असहमति जताई, जिसमें कहा गया था कि धार्मिक सभाओं में धर्मांतरण को नहीं रोका गया तो भारत की बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि न्यायालय को किसी भी समुदाय के खिलाफ पूर्वाग्रह नहीं रखना चाहिए।

"पूर्वाग्रहपूर्ण टिप्पणियां अस्वीकार्य"

कर्नाटक उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश द्वारा बेंगलुरु के एक क्षेत्र को "पाकिस्तान" कहने के मामले का जिक्र करते हुए जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "इस टिप्पणी के बारे में पता चलते ही मैंने तुरंत कर्नाटक उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार से रिकॉर्ड मंगवाया। जब यह पुष्टि हुई कि ऐसी टिप्पणी की गई थी, तो मैंने खुले न्यायालय में कहा था कि ऐसी टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं।"