happy diwali for indian americans school will closed in new york city अमेरिका में पहली बार ऐसी दिवाली, स्कूलों की छुट्टी का ऐलान; वाइट हाउस में भी जश्न, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़happy diwali for indian americans school will closed in new york city

अमेरिका में पहली बार ऐसी दिवाली, स्कूलों की छुट्टी का ऐलान; वाइट हाउस में भी जश्न

  • दिलीप चौहान ने कहा कि हिंदू समुदाय के लिए यह अहम फैसला है क्योंकि लंबे समय से लंबित मांग पर इस बार मुहर लगी है। उन्होंने कहा कि अब तक छात्रों को चुनना पड़ता था कि वे दिवाली मनाएं या फिर स्कूल जाएं। वैसे भी दिवाली एक दिन का नहीं बल्कि 5 दिनों का पर्व है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, न्यूयॉर्कWed, 30 Oct 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में पहली बार ऐसी दिवाली, स्कूलों की छुट्टी का ऐलान; वाइट हाउस में भी जश्न

अमेरिका में दिवाली सेलिब्रेशन वाइट हाउस में भी मनता रहा है। बराक ओबामा, ट्रंप से लेकर जो बाइडेन तक जो भी राष्ट्रपति रहा है, उसने वाइट हाउस में दिवाली सेलिब्रेशन किया है। यही नहीं इस मौके पर स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भी नेता जाते रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब न्यूयॉर्क में दिवाली पर स्कूल बंद रहेंगे। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर काम करने वाले दिलीप चौहान ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस साल की दिवाली स्पेशन है। इतिहास में पहली बार न्यूयॉर्क के स्कूल दिवाली के मौके पर बंद रहेंगे। स्कूलोों में शुक्रवार 1 नवंबर को दिवाली की छुट्टी रहेगी।

चौहान ने कहा कि न्यूयॉर्क में ऐसा फैसला लेना आसान नहीं था, जहां कुल 11 लाख छात्र पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के कई नेताओं ने कुछ साल पहले से ही इसे लेकर मूवमेंट शुरू किया था। उनकी मांग थी कि ऐसी छुट्टी होनी चाहिए। अब जाकर इसे न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने स्वीकार कर लिया है। अब प्रशासन ने 1 नवंबर को दिवाली की छुट्टी का ऐलान किया है। दिलीप चौहान ने कहा कि हिंदू समुदाय के लिए यह अहम फैसला है क्योंकि लंबे समय से लंबित मांग पर इस बार मुहर लगी है। उन्होंने कहा कि अब तक छात्रों को चुनना पड़ता था कि वे दिवाली मनाएं या फिर स्कूल जाएं। वैसे भी दिवाली एक दिन का नहीं बल्कि 5 दिनों का पर्व है।

दिवाली के दिन लोगों को पूजा करनी होती है और मंदिर जाते हैं। ऐसे में उनके आगे यह मुश्किल होती थी कि वे मंदिर चुनें या फिर स्कूल। अब हिंदू समुदाय के लोग आसानी से दिवाली मना सकेंगे और स्कूलों में छुट्टी रहेगी। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के लिए यह खुशी की बात है कि दिवाली के दिन भी स्कूल बंद रहें। चौहान ने कहा कि हम मेयर एडम्स के आभारी हैं कि उन्होंने दिवाली पर छुट्टी जैसा बड़ा फैसला लिया। दरअसल इस साल जून में ही न्यूयॉर्क सिटी प्रशासन ने दिवाली पर लीव का ऐलान किया था। अब इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।