Karnataka Man booked for kidnapping engineering student father alleges love Jihad छात्रा के अपहरण को लेकर अकरम के खिलाफ केस दर्ज, पिता ने लगाया लव जिहाद का आरोप, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka Man booked for kidnapping engineering student father alleges love Jihad

छात्रा के अपहरण को लेकर अकरम के खिलाफ केस दर्ज, पिता ने लगाया लव जिहाद का आरोप

  • पिता ने दावा किया कि मोहम्मद पिछले 5 सालों से इंस्टाग्राम के जरिए उनकी बेटी से जुड़ा हुआ था। देवदास ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर उनकी निजी तस्वीरें जारी करने की धमकी देकर छात्रा को परेशान भी किया था।

Niteesh Kumar भाषाSat, 29 March 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा के अपहरण को लेकर अकरम के खिलाफ केस दर्ज, पिता ने लगाया लव जिहाद का आरोप

कर्नाटक के उडुपी में 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा का अपहरण करने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज हुआ है। उडुपी टाउन पुलिस थाने में 20 मार्च को दर्ज शिकायत में छात्रा के पिता गॉडविन देवदास ने कहा कि उनकी बेटी उसी दिन शाम लगभग 6 बजे उडुपी के कुक्कीकट्टे जंक्शन पर कॉलेज की बस से उतरी थी। वह मूडबिद्री के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ती थी। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वह अपनी एक रिश्तेदार के घर जा रही थी तो अकरम मोहम्मद नामक व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर उसे ले गया।

ये भी पढ़ें:लव जिहाद, नकल पर नकेल... 8 साल में योगी के 8 फैसले जिसने बदली UP की दशा और दिशा
ये भी पढ़ें:अतिक्रमण के खिलाफ जारी रहेगा ऐक्शन, थूक, लव-लैंड जिहाद पर CM धामी की वार्निंग

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और बस चालक ने गॉडविन देवदास को इसकी जानकारी दी। छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने पहले भी मोहम्मद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जब उनकी बेटी नाबालिग थी तब आरोपी ने उसका उत्पीड़न किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने बदला लेने के लिए उनकी बेटी का अपहरण किया। देवदास की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 140 (3) के तहत मामला दर्ज किया है। गॉडविन देवदास ने उडुपी में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई है।

इंस्टाग्राम के जरिए लड़की के संपर्क में आया

पिता ने दावा किया कि मोहम्मद पिछले 5 सालों से इंस्टाग्राम के जरिए उनकी बेटी से जुड़ा हुआ था। देवदास ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर उनकी निजी तस्वीरें जारी करने की धमकी देकर छात्रा को परेशान भी किया था। देवदास ने पुलिस के प्रति असंतोष जताते हुए कहा कि पुलिस ने एक सप्ताह पहले दर्ज कराई गई उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। देवदास ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर अनुरोध किया कि अदालत उडुपी टाउन पुलिस को निर्देश देकर उनकी बेटी को अदालत के समक्ष पेश करें।

शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन

उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने शुक्रवार को याचिका की सुनवाई की और 4 अप्रैल तक के लिए इसे स्थगित कर दिया। इस बीच, मोहम्मद ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत अपनी शादी के पंजीकरण के लिए आवेदन दिया। उसने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 482 के तहत उडुपी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत देने का अनुरोध करते हुए आवेदन भी दायर किया है।