Kerala marketing firm accused forcing employees to crawl on floor and lick coins कुत्ते की तरह चलने, फर्श पर रखा सिक्का चाटने को किया मजबूर; प्राइवेट कंपनी पर आरोप, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala marketing firm accused forcing employees to crawl on floor and lick coins

कुत्ते की तरह चलने, फर्श पर रखा सिक्का चाटने को किया मजबूर; प्राइवेट कंपनी पर आरोप

  • पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और जांच जारी है।’ श्रम मंत्री शिवनकुट्टी ने इन दृश्यों को चौंकाने वाला और परेशान करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि केरल जैसे राज्य में इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

Niteesh Kumar भाषाSun, 6 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
कुत्ते की तरह चलने, फर्श पर रखा सिक्का चाटने को किया मजबूर; प्राइवेट कंपनी पर आरोप

केरल की एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी पर खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को जंजीरों से बंधे कुत्तों की तरह घुटनों के बल चलने और फर्श पर पड़े सिक्कों को चाटने के लिए मजबूर किया गया। राज्य श्रम विभाग ने स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर विचलित करने वाले दृश्य दिखाए जाने के बाद कार्यस्थल पर अमानवीय उत्पीड़न की जांच के आदेश दिए हैं। मामला प्रकाश में आने पर राज्य के श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए। साथ ही, जिला श्रम अधिकारी को घटना पर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें:वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी; देश में बना नया कानून
ये भी पढ़ें:डोडा में साम्प्रदायिक तनाव, इंटरनेट हुआ धीमा; मुसलमानों ने किया प्रदर्शन

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को कर्मचारी को कुत्ते की तरह पट्टा पहनाकर उसे घुटनों के बल फर्श पर रेंगने के लिए मजबूर करते हुए दिखाया गया है। बाद में, कुछ कर्मचारियों ने टीवी चैनल को बताया कि जो लोग टारगेट हासिल करने में विफल रहते हैं, उन्हें कंपनी मैनेजमेंट की ओर से इस तरह की सजा दी जाती है। पुलिस के अनुसार, यह घटना कलूर में कार्यरत एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी से जुड़ी है। यह अपराध निकटवर्ती पेरुम्बवूर में हुआ। पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है और कंपनी के मालिक ने आरोपों से इनकार किया है।

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और जांच जारी है।’ श्रम मंत्री शिवनकुट्टी ने इन दृश्यों को चौंकाने वाला और परेशान करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि केरल जैसे राज्य में इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘मैंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जिला श्रम अधिकारी को जांच के बाद घटना के संबंध में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।’ बाद में, राज्य मानवाधिकार आयोग ने उच्च न्यायालय के वकील कुलथूर जयसिंह की ओर से दायर शिकायत के आधार पर इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया।