Parvati was being worshipped in temples porn star Mia Khalifa posters were put up in fairs uproar in Tamil Nadu मंदिरों में हो रही थी पार्वती की पूजा, मेले में लगे पोर्न स्टार मिया खलीफा के पोस्टर; तमिलनाडु में हंगामा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Parvati was being worshipped in temples porn star Mia Khalifa posters were put up in fairs uproar in Tamil Nadu

मंदिरों में हो रही थी पार्वती की पूजा, मेले में लगे पोर्न स्टार मिया खलीफा के पोस्टर; तमिलनाडु में हंगामा

  • तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे हटाते हुए कार्रवाई की। इससे पहले पसिलिकुदाई में सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में आदी पेरुक्कू उत्सव के दौरान 50 फुट ऊंचा फेरिस व्हील टूटकर बाईं ओर झुक गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 06:50 AM
share Share
Follow Us on
मंदिरों में हो रही थी पार्वती की पूजा, मेले में लगे पोर्न स्टार मिया खलीफा के पोस्टर; तमिलनाडु में हंगामा

तमिलनाडु के कांचीपुरम इलाके में एक धार्मिक उत्सव के दौरान एक होर्डिंग को लेकर विवाद छिड़ गया है। इस होर्डिंग में पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा की तस्वीर छपी है। रिपोर्ट के अनुसार, मिया खलीफा की तस्वीर वाला यह बोर्ड आदी उत्सव के दौरान देखा गया। आपको बता दें कि इस अवसर पर तमिलनाडु के मंदिरों में देवी अम्मान (पार्वती) की पूजा की जाती है।

इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार, कुरुविमलाई में नागथम्मन और सेलियाम्मन मंदिरों में उत्सव मनाने के लिए सजावट के तौर पर होर्डिंग और उत्सवी लाइटें लगाई गई थीं। इनमें से एक होर्डिंग में देवताओं के साथ मिया खलीफा की तस्वीर ने लोगों को चौंका दिया। होर्डिंग लगाने वालों ने इस पर आधार कार्ड जैसे फॉर्मेट में अपनी तस्वीरें भी लगाई थीं।

तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे हटाते हुए कार्रवाई की। इससे पहले पसिलिकुदाई में सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में आदी पेरुक्कू उत्सव के दौरान 50 फुट ऊंचा फेरिस व्हील टूटकर बाईं ओर झुक गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

इंडिया टुडे के अनुसार, इसका निर्माण अवैध रूप से किया गया था। सवारी की बाल्टियों में बैठे लोग भयभीत होने लगे क्योंकि पहिया बाईं ओर झुकने लगा। घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को भेजा जो कि पहिए पर चढ़ गए और लोगों को बचाया।