PM Modi big meeting after ceasefire, including NSA CDS and chiefs of the three armies सीजफायर के बाद PM मोदी की बड़ी बैठक, NSA-CDS सहित तीनों आर्मी के चीफ भी शामिल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPM Modi big meeting after ceasefire, including NSA CDS and chiefs of the three armies

सीजफायर के बाद PM मोदी की बड़ी बैठक, NSA-CDS सहित तीनों आर्मी के चीफ भी शामिल

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
सीजफायर के बाद PM मोदी की बड़ी बैठक, NSA-CDS सहित तीनों आर्मी के चीफ भी शामिल

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हैं। इस बैठक में प्रधानमंत्री को सीजफायर के बाद की स्थिति की जानकारी दी जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने साथ ही दावा किया कि ऐसा अमेरिका की मध्यस्थता वाली वार्ता के कारण संभव हो सका है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे अमेरिका की मध्यस्थता वाला संघर्षविराम बताया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ‘‘शांति का मार्ग चुनने के लिए उनके विवेक और राजनीतिक सूझबूझ की सराहना की।’’

अमेरिका की मध्यस्थता से संघर्षविराम ऐसे समय में हुआ है जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं द्वारा एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा था, जिससे संघर्ष गंभीर रूप से बढ़ गया था।