Soldier killed guarding air base in JK Udhampur fallin drone debris उधमपुर एयरबेस पर अटैक करने आया था पाकिस्तानी ड्रोन, मलबे की चपेट में आकर एक जवान शहीद, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSoldier killed guarding air base in JK Udhampur fallin drone debris

उधमपुर एयरबेस पर अटैक करने आया था पाकिस्तानी ड्रोन, मलबे की चपेट में आकर एक जवान शहीद

उधमपुर एयरबेस पर तैनात एक जवान के ऊपर ड्रोन का मलबा गिरने से वह शहीद हो गया। पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सेना ने आसमान में ही ध्वस्त कर दिया था।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
उधमपुर एयरबेस पर अटैक करने आया था पाकिस्तानी ड्रोन, मलबे की चपेट में आकर एक जवान शहीद

शनिवार को सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पाकिस्तान की बेकाबू सेना ने सीजफायर डील के कुछ घंटे बाद भी फायरिंग और ड्रोन ऐक्टिविटी की जिसे भारत ने बुरी तरह विफल कर दिया। उधमपुर एयरबेस पर भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक की कोशिश की गई। ड्रोन को सुरक्षाबलों ने आसमान में ही नष्ट कर दिया। लेकिन ड्रोन के मलबे की चोट से एक जवान की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक ड्रोन के हिस्से से गंभीर चोट लगने की वजह से एक सैनिक शहीद हो गया।

जवान की ड्यूटी उधमपुर एयरबेस पर ही थी। भारतीय सेना ने ड्रोन को तुरंत पहचान लिया और आसमान में ही ध्वस्त कर दिया। वहीं जवान आसमान से गिरते मलबे की चपेट में आ गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

भजनलाल शर्मा ने कहा, हमें जानकारी मिली कि झुंझुनू के रहने वाले श्री सुरेंद्र सिंह मोगा जी के पुत्र उधमपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। हम उनके परिवार के साथ हैं। कश्मीर घाटी में शनिवार रात सामान्य स्थिति दिखी और यह पिछले छह दिन में पहली ऐसी रात रही जब विमानों, मिसाइल और ड्रोन के उड़ने की आवाज नहीं सुनाई दीं।

अधिकारियों ने यहां कहा, ‘शनिवार रात 11 बजे के बाद कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास किसी भी सेक्टर से संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई सूचना नहीं आई।’ रावलपोरा निवासी शाहजहां डार ने कहा, ‘हम काफी समय से चैन की नींद नहीं सो पाए हैं। हम ईश्वर और उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने युद्ध को समाप्त करने में भूमिका निभाई।’

सीमावर्ती क्षेत्रों से अपेक्षाकृत सुरक्षित क्षेत्रों में गए बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटने से पहले अभी कुछ दिन इंतजार करना चाहते हैं। उरी निवासी अब्दुल अजीज ने कहा, ‘हमने संघर्ष विराम की घोषणा के बाद भी कल रात ड्रोन और रॉकेट उड़ते देखे। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि यह संघर्ष विराम स्थायी हो लेकिन हम कुछ दिन इंतजार करना चाहते हैं।’

कश्मीर घाटी में शनिवार शाम को संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए दर्जनों ड्रोन उड़ते देखे गए थे। भारत और पाकिस्तान शनिवार को नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम के लिए सहमत हो गए। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर पिछले सप्ताह हमले किए जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया।