PM Modi Donald Trump Tulsi Gabbard tariff war language dispute Tamil Nadu Andhra Pradesh top five 'शादी के एक महीने बाद हो गए अलग', रान्या राव के पति का कोर्ट में बड़ा दावा; टॉप-5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi Donald Trump Tulsi Gabbard tariff war language dispute Tamil Nadu Andhra Pradesh top five

'शादी के एक महीने बाद हो गए अलग', रान्या राव के पति का कोर्ट में बड़ा दावा; टॉप-5 न्यूज

  • डीआरआई ने 3 मार्च को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त की थीं। उनके आवास से 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
'शादी के एक महीने बाद हो गए अलग', रान्या राव के पति का कोर्ट में बड़ा दावा; टॉप-5 न्यूज

तमिलनाडु में जारी भाषा विवाद के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने एमके स्टालिन को बड़ी नसीहत देते हुए कहा है कि हिंदी भाषा से नफरत नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बातचीत के लिए हिंदी बहुत उपयोगी भाषा है। उनका यह बयान तब आया है, जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम के स्टालिन भाषा विवाद पर केंद्र से दो-दो हाथ कर रहे हैं और जबरन हिन्दी थोपने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, मार्च महीने में गर्मी बढ़ने के साथ ही बारिश ने भी दस्तक दे दी है। होली पर देश के कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बरसात हुई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...

'नवंबर में शादी हुई, दिसंबर में हो गए अलग', रान्या राव के पति का कोर्ट में दावा

सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने गिरफ्तारी से छूट की मांग की है। इसे लेकर वह अदालत में याचिका दायर कर चुके हैं। पिछले मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट से उन्हें राहत भी मिल गई थी। एचसी ने अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने का आदेश दिया। हुक्केरी के वकील प्रभुलिंगा नवदगी ने अदालत में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल ने नवंबर में रान्या राव से शादी की थी, मगर दिसंबर से ही दोनों अलग रहने लगे। पढ़ें पूरी खबर...

सावधान! हफ्ते भर होने वाली है बारिश, IMD ने 7 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

मार्च महीने में गर्मी बढ़ने के साथ ही बारिश ने भी दस्तक दे दी है। होली पर देश के कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बरसात हुई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर एक बार फिर चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक, असम और उसके आसपास की जगहों पर चक्रवाती सर्कुलेशन तैयार हो रहा है। इसके चलते मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। पढ़ें पूरी खबर...

मोदी-ट्रंप में सीधी बातचीत, टैरिफ वार पर बोलीं तुलसी गबार्ड- भारत के लिए यह अवसर

आधिकारिक यात्रा पर भारत आईं अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर लगाए जा रहे टैरिफ वार पर कहा कि इस मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर सीधी बातचीत हुई है। नई दिल्ली में थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के वार्षिक रायसीना डायलॉग्स के मौके पर बात करते हुए तुलसी गबार्ड ने कहा कि यह समय भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का बड़ा और अच्छा अवसर है। पढ़ें पूरी खबर...

हिंदी दिल्ली में जरूरी; भाषा विवाद में चंद्रबाबू ने स्टालिन को दी सीख

तमिलनाडु में जारी भाषा विवाद के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने एमके स्टालिन को बड़ी नसीहत देते हुए कहा है कि हिंदी भाषा से नफरत नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बातचीत के लिए हिंदी बहुत उपयोगी भाषा है। उनका यह बयान तब आया है, जब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम के स्टालिन भाषा विवाद पर केंद्र से दो-दो हाथ कर रहे हैं और जबरन हिन्दी थोपने का आरोप लगा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

पाक-श्रीलंका से भी कम भारत में रेल यात्री किराया, मंत्री ने की पश्चिम देशों से तुलना

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार (17 मार्च) को राज्यसभा में कहा कि भारतीय रेल का यात्री किराया न सिर्फ पड़ोसी देशों की तुलना में, बल्कि पश्चिमी देशों की तुलना में भी काफी कम है। रेल मंत्रालय के कामकाज पर उच्च सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए वैष्णव ने कहा कि भारत में रेल यात्री किराया पड़ोसी देशों की तुलना में काफी कम है। उन्होंने इस क्रम में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के रेल भाड़ों का जिक्र किया। पढ़ें पूरी खबर…