Rajnath Singh scolds PoK PM Ukraine wreaks havoc on Russia Read Top 5 PoK के पीएम को राजनाथ सिंह की लताड़, रूस पर कहर बनकर बरपा यूक्रेन; पढ़ें टॉप 5, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Rajnath Singh scolds PoK PM Ukraine wreaks havoc on Russia Read Top 5

PoK के पीएम को राजनाथ सिंह की लताड़, रूस पर कहर बनकर बरपा यूक्रेन; पढ़ें टॉप 5

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक की भारत पर की गई टिप्पणी को लेकर करारा प्रहार किया। यूक्रेन ने रूस के ऊपर बड़ी एयर स्ट्राइक की है। पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
PoK के पीएम को राजनाथ सिंह की लताड़, रूस पर कहर बनकर बरपा यूक्रेन; पढ़ें टॉप 5

PoK के पीएम ने भारत के खिलाफ उगला जहर, अब राजनाथ सिंह ने लगाई लताड़

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक की भारत पर की गई टिप्पणी को लेकर करारा प्रहार किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके में इस समय पाकिस्तान आतंकवाद का कारोबार कर रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि पीओके के बिना जम्मू कश्मीर अधूरा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की भूमि का इस्तेमाल आतंकी प्रशिक्षण शिविरों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान पर जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया। यहां पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन ने रूस पर रातोंरात कर दी एयर स्ट्राइक, रूसी सेना ने 200 ड्रोन मार गिराए

यूक्रेन ने रूस के ऊपर बड़ी एयर स्ट्राइक की है। रूसी अधिकारियों ने बताया कि रात भर में कई सारे ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं। रूसी क्षेत्रों पर हुए हमले की चपेट में आने से 2 कारखाने क्षतिग्रस्त हो गए। दक्षिणी रूसी शहर में स्कूलों को बंद करना पड़ा है। वहीं, रूस का दावा है कि उसने 200 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन और 5 अमेरिका निर्मित एटीएसीएमएस बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया है। अधिकारियों की ओर से कहा गया कि दुश्मन ने रूसी इलाकों में बड़े पैमाने पर हमला बोला है। पश्चिमी रूस में ब्रांस्क क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने कहा कि यूक्रेन ने बड़ा मिसाइल हमला किया है। मगर, उन्होंने यह नहीं बताया कि किन मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ में वायरल हर्षा का संतों संग शाही स्नान, रथ से पहुंचीं संगम, देखिए फोटो

महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से वायरल हुईं हर्षा रिछालिया ने भी मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को संतों के समूह के साथ संगम में डुबकी लगाई। निरंजनी अखाड़े के जुलूस के साथ वह संगम पहुंचीं। एक वीडियो के साथ हर्षा ने अपने शाही स्नान की जानकारी देते हुए कहा कि आज खुद को तृप्त कर लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

भारत के टॉप 10 इन्फ्लुएंसर्स, दिसंबर की रेटिंग बड़ा उलटफेर

टॉप 10 यूट्यूबर्स की लिस्ट में कैरीमिनाती से लेकर ध्रुव राठी तक फिर एक बार शामिल हैं लेकिन टॉप 5 से लेकर टॉप 10 तक के बीच फिर एक बार बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

रोहित 10 साल बाद खेलने उतरेंगे घरेलू मैच, कमर कसकर शुरू की तैयारी- Video

भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार दो टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले तो न्यूजीलैंड ने घर में आकर भारतीय क्रिकेट टीम का गुरूर चकनाचूर किया और टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया और इसके बाद 10 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आखिरकार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने कब्जे में किया और भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से पटखनी दी। इन दोनों सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी और बैटिंग पर कई सवाल खड़े हुए। यहां पढ़ें पूरी खबर