रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, शो शुरू करने की मिली इजाजत; लेकिन एक शर्त
उच्चतम न्यायालय ने रणवीर इलाहाबादिया को अपने कार्यक्रम में शालीनता बनाए रखने की शर्त पर ‘द रणवीर शो’ का प्रसारण फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है।

माता-पिता पर भद्दे कमेंट कर विवादों में आए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने इलाहाबादिया को सोशल मीडिया पर फिर से अपने शो को प्रसारित करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले इलाहाबादिया ने कोर्ट से गुहार लगाई थी और कहा था कि वही उसकी रोजी रोटी का एकमात्र जरिया है, इसलिए उसे शो अपलोड करने की इजाजत दी जाए। इस पर शीर्ष अदालत ने रणवीर इलाहाबादिया को राहत दे दी लेकिन अपने कार्यक्रम में शालीनता बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया है। कोर्ट ने शर्तों के साथ ‘द रणवीर शो’ का प्रसारण फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।
इससे पहले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गई उनकी टिप्पणी अश्लील और अनुचित है। शो प्रसारित करने की इलाहाबादिया की याचिका पर सॉलिसिटर जनरल मेहता ने अदालत से कहा कि फिलहाल उन्हें कुछ समय के लिए चुप रहने दिया जाय लेकिन अदालत ने ऐसा नहीं किया और इलाहाबादिया को राहत दे दी।
केंद्र को सोशल रेग्यूलेशन का दिशा-निर्देश बनाने का आदेश
हालांकि, शीर्ष अदालत ने रणवीर इलाहाबादिया को फिलहाल विदेश यात्रा की अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा कि उनके जांच में शामिल होने के बाद ही अनुमति दी जा सकती है। कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को ‘द रणवीर शो’ में इस मामले में भी बात करने से प्रतिबंधित किया है। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय ने केंद्र सरकार से सोशल मीडिया सामग्री को विनियमित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने को भी कहा है। कोर्ट ने केंद्र से कहा कि इस मामले में सभी हितधारकों से सुझाव लें। कोर्ट ने ये भी कहा कि नैतिकता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है।
इलाहाबादिया को देना होगा एक वचन
कोर्ट ने इससे पहले 31 वर्षीय यूट्यूबर, को सभी तरह के शो अपलोड करने से रोक दिया था। द रणवीर शो फिर से शुरू करने की अनुमति देते हुए कोर्ट ने कहा कि इलाहाबादिया को एक वचन देना होगा कि उसके शो नैतिकता के वांछित मानकों को बनाए रखेंगे ताकि किसी भी आयु वर्ग के दर्शक उन्हें देख सकें। BeerBiceps Guy के नाम से मशहूर इलाबादिया ने पिछले महीने इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में भद्दी टिप्पणी की थी, जिस पर खूब हंगामा मचा था। कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए गए इस शो में इलाहाबादिया ने एक प्रतियोगी से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी दिनों में हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?"