lawyer Petitioner threatens to commit suicide while appearing before Supreme Court Justice Abhay S Oka surprised खुदकुशी कर लूंगा मीलॉर्ड! SC में सुनवाई के बीच वकील देने लगा धमकी; जज हैरान, क्या है मामला, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़lawyer Petitioner threatens to commit suicide while appearing before Supreme Court Justice Abhay S Oka surprised

खुदकुशी कर लूंगा मीलॉर्ड! SC में सुनवाई के बीच वकील देने लगा धमकी; जज हैरान, क्या है मामला

इसके बाद जस्टिस ओका ने याचिकाकर्ता वकील से कहा कि हम आपको साफ चेतावनी दे रहे हैं। अगर आप कोर्ट को धमकाएंगे तो हम आपके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश देंगे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 March 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
खुदकुशी कर लूंगा मीलॉर्ड! SC में सुनवाई के बीच वकील देने लगा धमकी; जज हैरान, क्या है मामला

सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ जज जस्टिस अभय एस ओका की पीठ आज (सोमवार, 03 मार्च को) एक ऐसे मामले की सुनवाई कर रही थी, जिसमें दो वकीलों ने आपसी झगड़े में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जब इस मामले में सुनवाई शुरु हुई तो याचिकाकर्ता वकील वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान दलीलें पेश करते हुए याचिकाकर्ता वकील पीठ के सामने खुदकुशी करने की धमकी देने लगे। इस पर जस्टिस ओका पहले तो हैरान हो गए, फिर उन्होंने सख्त रुख अपना लिया।

जस्टिस ओका ने याचिकाकर्ता से कहा, "कोर्ट, बार काउंसिल और बार एसोसिएशन की तरफ से आपसे माफी मांगी गई है, फिर क्यों ऐसा कह रहे?" इस पर याचिकाकर्ता ने फिर कहा,"मैं आत्महत्या कर लूंगा। मीलॉर्ड!" इस पर जस्टिस ओका ने फिर टोका और पूछा कि आप ऐसा क्यों कह रहे हैं, कोर्ट तो आपके पक्ष में आदेश पारित कर रहा है। जस्टिस ओका ने कहा, "आपकी प्रार्थना क्या है? चाहते क्या हैं?"

फिर भड़क गए जस्टिस ओका

इस पर याचिकाकर्ता ने कहा, "मामले को रद्द किया जाए।" यह सुनकर जस्टिस ओका भड़क गए। उन्होंने कहा, "तो आप धमकी दे रहे हैं कि अगर हम दोनों शिकायतें रद्द कर देंगे तो आप आत्महत्या कर लेंगे?" इसी बीच दूसरे पक्ष (प्रतिवादी) के वकील ने कहा, “मीलॉर्ड हम पहले दिन से ही इस तरह के अनुचित व्यवहार का सामना कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें:राम रहीम को पैरोल देने के खिलाफ सुनवाई करने से SC का इनकार, कहा-ये जनहित के लिए…
ये भी पढ़ें:डॉक्टर ने बिना ऑपरेशन थियेटर दी सर्जरी की डेट, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
ये भी पढ़ें:भाजपा नेता हार्दिक पटेल को राहत, कोर्ट ने राजद्रोह का केस वापस लेने की मंजूरी दी

वकील का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड करने की चेतावनी

इसके बाद जस्टिस ओका ने याचिकाकर्ता वकील से कहा, "हम आपको साफ चेतावनी दे रहे हैं। अगर आप कोर्ट को धमकाएंगे तो हम आपके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश देंगे। हम बार के सदस्य द्वारा इस तरह का आचरण बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम दो चीजों का आदेश देंगे, एक तो FIR दर्ज करना और दूसरी बात यह कि यह दुराचार माना जाएगा। हम बार काउंसिल से आपके खिलाफ कार्यवाही शुरू करने और आपका रजिस्ट्रेशन निलंबित करने के लिए कहेंगे।"

हालांकि, बाद में जस्टिस ओका ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि हम इस मामले को आगे नहीं बढ़ा सकते। पहले आप उनसे बात कीजिए और उन्हें बताइए कि इस तरह की धमकियों कसे अदालत नहीं डरती। उल्टे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी और वकालत करने का रास्ता भी बंद हो सकता है।