t harish rao brs election result 2023 get win or loss updates in telangana chunav result - India Hindi News Telangana Aaaembly Election Result: सिद्दीपेट में केसीआर के भतीजे टी हरीश राव ने दर्ज की जीत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़t harish rao brs election result 2023 get win or loss updates in telangana chunav result - India Hindi News

Telangana Aaaembly Election Result: सिद्दीपेट में केसीआर के भतीजे टी हरीश राव ने दर्ज की जीत

तेलंगाना का विधानसभा चुनाव इस बार काफी रोचक है। यहां कांग्रेस और बीआरएस की सीधी टक्कर बताई जा रही थी। सिद्दीपेट सीट से टी हरीश राव मैदान में हैं।

Ankit Ojha लाइव हिंदुस्तान, हैदराबादSun, 3 Dec 2023 05:23 PM
share Share
Follow Us on
 Telangana Aaaembly Election Result: सिद्दीपेट में केसीआर के भतीजे टी हरीश राव ने  दर्ज की जीत

तेलंगाना में सिद्दीपेट सीट का चुनाव परिणाम मायने रखता है। पिछली बार इस सीट पर बीआरएस ने जीत दर्ज की थी। यहां से केसीआर के भतीजे टी हरीश राव विधायक हैं। इस बार भी उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। पिछली बार हरीश राव ने मात्र 11 वोटों से जीत हासिल की थी। यह सीट मेडक के अंतर्गत आती है जहां से कथा प्रभाकर रेड्डी सांसद हैं। टी हरीश राव अपनी सीट से लगभग 6 हजार सीटों से आगे चल रहे हैं।

इस बार भाजपा ने यहां से डोडी श्रीकांत रेड्डी को उतारा है। वहीं कांग्रेस से पूजाला हरिकृष्णा मैदान में हैं। सबकी नजरें थन्नेरु हरीश राव पर टिकी हैं। थन्नेरु हरीश राव लगातार छह बार विधानसभा चुनाव में चुने जाने वाले उम्मीदवार हैं। सिद्दीपेट से वह दो बार चुनाव जीत चुके हैं।

बता दें कि तेलंगाना में बीआरएस जीत हासिल नहीं कर पाई। कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं बीआरएस 40 सीटों पर ही सिमटती नजर आ रही है। यहां तक कि कामारेड्डी सीट से केसीआर खुद चुनाव हार रहे हैं। हालांकि वह गजवेल सीट से चुनाव जीत रहे हैं। कामारेड्डी सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने रेवंत रेड्डी और केसीआर दोनों को पिछाड़ दिया।