Stripped naked and beaten with dumbbells injured with compass stirring ragging in medical college नंगा कर डम्बल्स से पीटा, कम्पास से शरीर पर दिए चोट; मेडिकल कॉलेज में रूह कंपा देने वाली रैगिंग, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsStripped naked and beaten with dumbbells injured with compass stirring ragging in medical college

नंगा कर डम्बल्स से पीटा, कम्पास से शरीर पर दिए चोट; मेडिकल कॉलेज में रूह कंपा देने वाली रैगिंग

  • जूनियर छात्रों का कहना है कि यह रैगिंग पिछले साल नवंबर से की जा रही थी। गिरफ्तार छात्रों की पहचान राहुल राज, एनएस जीवा, एनपी विवेक, रिगिल जीथ और सैमुअल जॉनसन के रूप में हुई है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
नंगा कर डम्बल्स से पीटा, कम्पास से शरीर पर दिए चोट; मेडिकल कॉलेज में रूह कंपा देने वाली रैगिंग

केरल के कोट्टायम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। नर्सिंग कोर्स के थर्ड इयर के पांच छात्रों को इस आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है। कॉलेज के तीन जूनियर नर्सिंग छात्रों की शिकायत के आधार पर ह कार्रवाई की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जूनियर छात्रों को पहले नंगा कर दिया गया। इसके बाद उनकी तस्वीरें ली गईं।

शिकायत के मुताबिक, वेटलिफ्टिंग के डम्बल्स से क्रूर तरीके से उनका शारीरिक उत्पीड़न किया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें कम्पास और अन्य धारदार वस्तुओं से चोट पहुंचाया गया। उन घावों पर लोशन भी लगाया गया। शिकायत में यह भी कहा गया कि जूनियर छात्रों से शराब खरीदने के लिए नियमित रूप से पैसे वसूले जाते थे।

जूनियर छात्रों का कहना है कि यह रैगिंग पिछले साल नवंबर से की जा रही थी। गिरफ्तार छात्रों की पहचान राहुल राज, एनएस जीवा, एनपी विवेक, रिगिल जीथ और सैमुअल जॉनसन के रूप में हुई है।

गिरफ्तार छात्रों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 118(1), 308(2), 351(1) और केरल रैगिंग निषेध अधिनियम की धाराओं 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।