कौन हैं Rippling के फाउंडर प्रसन्ना शंकर, पत्नी पर लगाए अफेयर समेत ये गंभीर आरोप
- भारतीय उद्यमी प्रसन्ना शंकर का पूरा नाम प्रसन्ना शंकरनारायणन है। उनका जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। वह टेक जगत के जाने माने नाम हैं। उन्होंने 10 बिलियन डॉलर की कंपनी रिपलिंग की स्थापना की थी।

Rippling कंपनी के संस्थापक प्रसन्ना शंकर के तलाक का मामला चर्चा में है। उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए तलाक, पूर्व पत्नी के अफेयर समेत कई राज खोले हैं। अब उनके आरोप हैं पत्नी के साथ-साथ चेन्नई पुलिस भी परेशान कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व पत्नी पर बच्चे को अगवा करने के भी आरोप लगाए हैं। वहीं, महिला इन आरोपों से इनकार कर रही है।
कौन हैं प्रसन्ना शंकर
भारतीय उद्यमी प्रसन्ना शंकर का पूरा नाम प्रसन्ना शंकरनारायणन है। उनका जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। वह टेक जगत के जाने माने नाम हैं। उन्होंने 10 बिलियन डॉलर की कंपनी रिपलिंग की स्थापना की थी। इसके अलावा वह क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL डॉट कॉम भी शुरू कर चुके हैं।
उन्होंने त्रिचि के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बेचलर डिग्री हासिल की है। रिपलिंग की शुरुआत करने से पहले वह इंटर्न के तौर पर साल 2006 में गूगल का हिस्सा रह चुके हैं। वह माइक्रोसॉफ्ट कनाडा में भी काम कर चुके हैं। खास बात है कि उनकी पत्नी दिव्या शशिधर से मुलाकात भी NIT में पढ़ाई के दौरान हुई थी।
क्या हैं आरोप
प्रसन्ना आरोप लगाते हैं कि पत्नी के किसी और पुरुष के साथ अफेयर होने के चलते उनका तलाक हो गया है। उन्होंने इससे जुड़े कुछ सबूत भी स्क्रीनशॉट के तौर पर साझा किए हैं। उनका दावा है कि ये स्क्रीनशॉट अनूप नाम के उस शख्स की पत्नी ने उन्हें भेजे हैं, जिनका दिव्या के साथ कथित तौर पर अफेयर था। स्क्रीनशॉट्स में कंडोम खरीदने और सिर्फ दो लोगों के लिए होटल बुकिंग जैसी बातें शामिल हैं।
एक ओर जहां प्रसन्ना ने दिव्या पर बेटे के किडनैप करने के आरोप लगाए हैं। वहीं, दिव्या आशंका जता रही हैं कि प्रसन्ना उनके बच्चे का अपहरण कर सकता है। उन्होंने ये भी आरोप लगाए हैं कि गोकुल नाम का एक शख्स उनके बेटे को लेकर गया है। जबकि, प्रसन्ना का कहना है कि उन्होंने पुलिस को बेटे के सुरक्षित होने के सबूत दे दिए हैं।