पाक में क्यों हाईजैक हुई ट्रेन? चैंपियंस ट्रॉफी विनर्स की ओपन बस परेड पर किस वजह से लगा ब्रेक; टॉप 5
- पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया। इनकी ओर से रेलगाड़ी पर गोलीबारी भी कई गई, जिसमें ड्राइवर समेत कई यात्री घायल हो गए। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।

बलूच लिबरेशन आर्मी क्या है, जिसने ट्रेन की हाईजैक; पाक सरकार से क्यों बगावत?
पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया। इनकी ओर से रेलगाड़ी पर गोलीबारी भी कई गई, जिसमें ड्राइवर समेत कई यात्री घायल हो गए। सरकारी प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि यह हमला क्वेटा से पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस पर बोलन जिले में हुआ। रेलवे नियंत्रक मुहम्मद कासिफ ने बताया कि 9 डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, ‘ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
वापस लो वक्फ संशोधन बिल, वरना... मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दी नई धमकी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन बिल वापस लेने की मांग की है और कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं और बिल संसद से पारित किया गया तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। बोर्ड के प्रवक्ता सैयद कासिम रसूल इलियास ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ 17 मार्च को जंतर-मंतर पर धरने का आयोजन किया है, जिसमें विभिन्न मुस्लिम संगठनों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ही विपक्ष के कई सांसदों को आमंत्रित किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
षड्यंत्र, झूठे आरोप, कुश्ती ठप करने की कोशिश फेल, निलंबन हटने पर बोले बृजभूषण
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से निलंबन हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 26 महीनों तक तमाम षड्यंत्र रचे गए, झूठे आरोप लगाए गए और भारतीय कुश्ती को ठप करने की कोशिशें हुईं लेकिन साजिश करने वाले अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। इस विवाद के चलते टीम दो विश्व रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकीं, प्रशिक्षण शिविर बंद हो गए और कुश्ती जगत को भारी नुकसान उठाना पड़ा। यहां पढ़ें पूरी खबर
आमिर खान-रणबीर कपूर आ रहे हैं साथ, आलिया भट्ट ने पोस्टर के साथ शेयर की जानकारी
आलिया भट्ट ने आमिर खान और रणबीर कपूर को लेकर खास एलान किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि इंडस्ट्री के दो पॉपुलर और उनके फेवरेट एक्टर्स एक साथ एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे। एक्ट्रेस के हाथ में एक पोस्टर भी देखा जा सकता है जिसमें आमिर और रणबीर एक दूसरे को चैलेंज करते नजर आ रहे हैं। अब ये किसी नई फिल्म का एलान है या दोनों किसी और प्रोजेक्ट पर साथ काम करने वाले हैं इस बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन आमिर और रणबीर को साथ में देखना मजेदार होने वाला है। यहां पढ़ें पूरी खबर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम के लिए ओपन बस परेड क्यों नहीं होगी? जानिए वजह
टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत दिल्ली में हुआ था। स्पेशल फ्लाइट से भारतीय टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंची थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद भारतीय खिलाड़ी मुंबई पहुंचे थे और वहां एयरपोर्ट से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम तक एक ओपन बस परेड हुई थी। इस बस में सभी भारतीय खिलाड़ी सवार थे और उनके हाथ में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थी, लेकिन 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनने वाली टीम का भी क्या ऐसा ही प्लान है? इसका जवाब है- नहीं। यहां पढ़ें पूरी खबर