आखिर किस काम में देरी से भड़के छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, अधिकारी को कर दिया सस्पेंड
विष्णुदेव साय ने मंगलवार को मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जारी निर्देश के अनुसार मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जारी निर्देश के अनुसार मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आर.के. मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मनियारी जलाशय और पथरिया जलाशय सहित प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी हैं, जो साफ तौर पर लापरवाही को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री साय ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को उनके पद से हटाने के निर्देश दिए। प्रशासनिक कार्य एवं विकास की इसी समीक्षा में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रगति की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया गया।
एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने नेलांगुर में एक नए शिविर की स्थापना की घोषणा की तथा इसे सुदूर क्षेत्रों में प्रशासन और पहुंच को मजबूत करने में जिला प्रशासन की एक बड़ी उपलब्धि बताया। एएनआई से बात करते हुए ममगाईं ने कहा, "हाल ही में नेलांगुर में एक कैंप शुरू हुआ है और यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कैंप खुलते ही हम उसके 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों या ग्राम पंचायतों को नियाद नेलानार योजना में शामिल कर लेते हैं।
इसके अलावा, क्षेत्र में जल्द से जल्द स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में तेजी लाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा, "हम जल जीवन मिशन योजना के काम को भी पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द जल जीवन मिशन योजना के तहत वहां के लोगों को पानी उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे....मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सब कुछ सामान्य हो जाएगा और लोगों को योजनाओं का लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।