12 मोहल्ला क्लीनिक और 13 डिस्पेंसरी की बदलेगी सूरत, मॉडिफाई करवाएगी दिल्ली सरकार; कितना आएगा खर्च
दिल्ली की भाजपा सरकार ने 12 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों को अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यूएएएम) और 13 दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में बदलने के आदेश जारी किए हैं।

दिल्ली की भाजपा सरकार ने 12 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों को अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (यूएएएम) और 13 दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में बदलने के आदेश जारी किए हैं। इस मॉडिफिकेशन (संशोधन) की कुल लागत 2.55 करोड़ रुपये होगी। चीफ इंजीनियर ने स्वास्थ्य के विशेष सचिव को बुनियादी ढांचे को मंजूरी के लिए लिखे पत्र में रेखांकित किया है कि मॉडिफिकेशन को तत्काल आधार पर पूरा किया जाना है।
पत्र में लिखा है, 'दिल्ली सरकार के उच्चतम स्तर पर और उससे परे भी इनकी निगरानी की जा रही है और इन्हें इस तरह के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएचसी और यूएएएम भवनों के लिए मॉडल के रूप में माना जा रहा है।' जिन 12 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक को मॉडिफाई किया जाना है वो नई दिल्ली और मध्य जिले में अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टरों में बने हुए हैं। दिल्ली सरकार की 13 डिस्पेंसरियों में से दो-दो उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में स्थित हैं, और एक-एक नौ अन्य जिलों में हैं।
सरकारी डिस्पेंसरी के लिए अपग्रेड की औसत लागत 15 लाख रुपये और मोहल्ला क्लीनिकों के लिए 5 लाख रुपये रखी गई है। पत्र में कहा गया है, 'ऐसे कार्यों के लिए आवश्यक कुल राशि 2.55 करोड़ रुपये है। इस अपग्रेड को यथासंभव पूरा करने के लिए एक रफ अनुमान देना भी जरूरी था, जिसके तहत यह सबमिट किया गया है कि प्रति डिस्पेंसरी अपग्रेड की औसत लागत 13 सूचीबद्ध डीजीडी 15×13 = यानी 1.95 करोड़ रुपये के लिए लगभग 15 लाख रुपये होगी। इसके अलावा एएएमसी को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अपग्रेड करने की औसत लागत 12 के लिए 5 लाख रुपये , 5×12 = 0.60 करोड़ रुपये है। इसलिए, ऐसे काम के लिए आवश्यक कुल राशि 2.55 करोड़ रुपये है।'
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पत्र में आगे कहा गया है कि इन कामों को पूरा करने के लिए, जहां बजट उपलब्ध है, वहां डिस्पेंसरी के लिए आवंटित फंड का उपयोग करने की अनुमति दी जा सकती है। पिछले महीने कार्यभार संभालने के तुरंत बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आप के मोहल्ला क्लीनिकों का नाम बदलने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी एलान किया था कि किराए की जगहों पर चल रहे 250 ऐसे क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे। यह कदम नवनिर्वाचित सरकार के 100 दिन के प्लान का हिस्सा है।