दिल्ली के जीटीबी एंक्लेव में 20 वर्षीय लड़की की हत्या से हड़कंप, शव पर 2 गोली लगने के निशान
दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी एंक्लेव इलाके में शाहदरा जिला के जीटीबी एंक्लेव इलाके में एक युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवती की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है।

दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी एंक्लेव इलाके में शाहदरा जिला के जीटीबी एंक्लेव इलाके में एक युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी और लोकल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। युवती की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि युवती को दो गोली लगी हैं। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही है कि युवती के किसी जानकारी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात पुलिस को एक युवती को गोली मारने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देखा कि मौके पर एक युवती खून से लथपथ पड़ी हुई थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे घोषित कर दिया।
एएनआई के मुताबिक, शाहदरा की एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने मंगलवार को इस बारे में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "करीब आधे घंटे पहले हमें सूचना मिली कि एक लड़की को गोली लगी है। यह जीटीबी एंक्लेव का इलाका है। लाश को देखकर लगता है कि लड़की की उम्र 20 साल होगी। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव पर दो गोली लगने के निशान मिले हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी।"