AAP leader Sanjay Singh said Modi government betrayed the country on Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार ने देश और सेना से गद्दारी की : AAP नेता संजय सिंह, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsAAP leader Sanjay Singh said Modi government betrayed the country on Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार ने देश और सेना से गद्दारी की : AAP नेता संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर देश के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया है। आप नेता ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान से साफ हो गया है कि मोदी सरकार ने भारत और भारतीय सेना के साथ गद्दारी की है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, नई दिल्लीSat, 17 May 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार ने देश और सेना से गद्दारी की : AAP नेता संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर देश के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया है। आप नेता ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान से साफ हो गया है कि मोदी सरकार ने भारत और भारतीय सेना के साथ गद्दारी की है।

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि विदेश मंत्री खुद कह रहे हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को बता दिया था। यह बेहद गंभीर मामला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामने आकर बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने भारत और भारतीय सेना के साथ गद्दारी क्यों की?

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री को लेकर इस समय जो खबर सामने आई है, उसने पूरे देश को स्तब्ध, हैरान और व्यथित कर दिया है। यह भारत माता और भारतीय सेना के साथ गद्दारी है, जो मोदी सरकार ने की है।

आप नेता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने से पहले ही पाकिस्तान को सूचित कर दिया कि आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने जा रहे हैं? यह वही पाकिस्तान है, जो आतंकवादियों का संरक्षक है, जो आतंकवादियों की शरणस्थली है, जहां की सेना के अधिकारी आतंकवादियों के जनाजे में शामिल होते हैं।

आप नेता ने कहा कि पहले ही ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देना भारत, भारतीय सेना और भारत माता के साथ गद्दारी है। यह कोई साधारण मामला नहीं है। मोदी सरकार को सामने आकर इसका जवाब देना चाहिए। यह अत्यंत गंभीर बात है कि इतने बड़े ऑपरेशन की सूचना पहले ही पाकिस्तान को दे दी गई। मोदी सरकार ने पाकिस्तान को पहले ही सावधान कर दिया?

आप नेता ने यह भी कहा कि अभी प्रधानमंत्री मोदी को इस सवाल का भी जवाब देना होगा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो कह रहे हैं, उसमें कितनी सच्चाई है?