केजरीवाल जेल जा रहा, सज्जन कुमार की तरह जिंदगीभर सड़ेगा; विधानसभा में BJP विधायक
जंगपुरा से भाजपा के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दोबारा जेल भेजे जाएंगे और इस बार उन पर इतनी धाराएं लगेंगी कि जमानत नहीं होगी।

दिल्ली विधानसभा में सोमवार को स्वास्थ्य से संबंधित सीएजी रिपोर्ट पर जमकर हंगामा हुआ। पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई। जंगपुरा से भाजपा के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने तो यहां तक कह दिया कि अरविंद केजरीवाल दोबारा जेल भेजे जाएंगे और इस बार उन पर इतनी धाराएं लगेंगी कि जमानत नहीं होगी। सिख विरोधी दंगों में दोषी करार दिए गए सज्जन कुमार से तुलना करते हुए मारवाह ने कहा कि आप नेता भी पूरी जिंदगी जेल में सड़ेंगे।
मनीष सिसोदिया को जंगपुरा में हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह ने आक्रामक अंदाज में अरविंद केजरीवाल को सीधे निशाने पर लिया और उनके जेल जाने की भविष्यवाणी कर डाली। मारवाह ने कहा, 'मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि केजरीवाल जेल में जा रहा है। उस पर इतनी दफाएं लगेंगी कि कोई उसकी जमानत नहीं लेगा। सारी जिंदगी वह जेल में सड़ता रहेगा, जैसे आज सज्जन कुमार जेल में सड़ रहा है उसी तरह केजरीवाल सड़ेगा। क्योंकि भगवान ने यही नियम बनाया है। जिस तरह सज्जन कुमार ने कत्लेआम किया था उसी तरह कोरोना में लोगों की जान गई है तो उसका जिम्मेदार केजरीवाल है।'
मारवाह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 785 करोड़ रुपए कोरोना के समय दिए थे, लेकिन इसमें से 200 करोड़ रुपए खर्च नहीं किए गए, जबकि लोग ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ते रहे। मारवाह ने कहा, ‘सीधा-सीधा केजरीवाल पर इल्जाम है, वह कातिल है हजारों लोगों का। क्योंकि अगर ऑक्सीजन आ जाती दिल्ली में... 80 पर्सेंट लोग ऑक्सीजन की कमी से मरे। उसका जिम्मेदार कौन है, अकेला मुख्यमंत्री केजरीवाल है।’
मारवाह ने आरोप लगाया कि कोरोना के दौरान केजरीवाल अपने बंगेल में ही रहे और अस्पतालों में नहीं गए। उन्होंने कहा, 'वह एक भी अस्पताल में नहीं गया। यूक्रेन में युद्ध हो रहा है तो उनका राष्ट्रपति सैनिक की वर्दी में सीमा पर जाता है। डरपोक केजरीवाल घर से नहीं निकला। चाहे ऑक्सीजन की कीमत 5 हजार थी, 10 हजार थी, आप कहीं से मंगवाते। इसलिए भगवान ने आपको जेल में भेजा है, क्योंकिलोगों की जान गई उसके जिम्मेदार आप हो।'