Delhi air dirtiest among Indian megacities who is second CSE report देश का सबसे प्रदूषित महानगर दिल्ली, दूसरे नंबर पर कौन? जानिए अन्य महानगरों का हाल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi air dirtiest among Indian megacities who is second CSE report

देश का सबसे प्रदूषित महानगर दिल्ली, दूसरे नंबर पर कौन? जानिए अन्य महानगरों का हाल

मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024-25 की सर्दियों में औसत पीएम 2.5 सांद्रता 175 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई थी

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआईTue, 18 March 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
देश का सबसे प्रदूषित महानगर दिल्ली, दूसरे नंबर पर कौन? जानिए अन्य महानगरों का हाल

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर देश का सबसे प्रदूषित महानगर बन गया है। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024-25 की सर्दियों में औसत पीएम 2.5 सांद्रता 175 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई थी जो की देश के सभी महानगरों की तुलना में सबसे ज्यादा है। हालांकि एक अच्छी खबर भी है।

प्रदूषण का ये आंकड़ा 2023-24 की सर्दियों के मुकाबले कम है। विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (CSE) की जांच में पाया गया है कि दिल्ली में पीएम 2.5 का लेवल 2023-24 की सर्दियों में 189 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था जो इस बार की सर्दियों के मुकाबले ज्यादा है।

वहीं 2024-25 की सर्दियों में दिल्ली के बाद कोलकाता देश का सबसे प्रदूषित महानगर दर्ज किया गया है। इस दौरान यहां औसत पीएम 2.5 सांद्रता 65 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी। रिपोर्ट के मुताबिक पिछली सर्दियों की तुलना में बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता में पीएम 2.5 के स्तर में गिरावट आई है, लेकिन चेन्नई और हैदराबाद में यह समान रहा।

2024-25 की सर्दियों के दौरान औसत पीएम 2.5 का स्तर हैदराबाद में 52 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर, मुंबई में 50, बेंगलुरू में 37 और चेन्नई में 36 था।