दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेगा फ्री सिलेंडर, वीरेंद्र सचदेवा ने बता दी पूरी बात
- दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए 2500 हर महीने और मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा किया था। 8 मार्च को महिला समृद्धि योजना पर कमेटी बन गई और अब फ्री सिलेंडर की बारी है। आम आदमी पार्टी लगातार मुफ्त गैस सिलेंडर वाले मुद्दे पर मुखर है। होलिका दहन के दिन कुलदीप कुमार और बाकी आप नेता आईटीओ पर प्रदर्शन कर रही है।

दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए 2500 हर महीने और मुफ्त गैस सिलेंडर का वादा किया था। 8 मार्च को महिला समृद्धि योजना पर कमेटी बन गई और अब फ्री सिलेंडर की बारी है। आम आदमी पार्टी लगातार मुफ्त गैस सिलेंडर वाले मुद्दे पर मुखर है। होलिका दहन के दिन कुलदीप कुमार और बाकी आप नेता आईटीओ पर प्रदर्शन कर रही है। इसपर भारतीय जनता पार्टी ने भी जवाब दिया है। दिल्ली बीजेपी चीफ ने कहा कि संकल्प पत्र में जो लिखा था वो हमारी प्रतिबद्धता है और हम उसे पूरा करेंगे। हालांकि उन्होंने डेट नहीं बताई है।
कब मिलेगा मुफ्त सिलेंडर?
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने इस मुद्दे पर एएनआई से बातचीत में कहा कि आतिशी और AAP ये झूठ,अहंकार और टकराव की राजनीति करते हैं इसीलिए दिल्ली की जनता ने इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब इन्हें सिलेंडर की चिंता हो रही है। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जो लिखा था वो हमारी प्रतिबद्धता है और हम उसे पूरा करेंगे लेकिन हर काम को नियमानुसार करने के लिए कुछ प्रशासनिक अनुमति की जरूरत होती है। बजट का प्रावधान करना पड़ता है। वो सिर्फ टकराव की राजनीति करना चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी का सवाल
आम आदमी पार्टी के कई नेता आज दिल्ली के आईटीओ इलाके में सिलेंडर की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आप नेता कुलदीप कुमार ने कहा कि अब तो होली भी आ गई लेकिन मोदी जी की गारंटी के अनुसार, दिल्ली वालों का मुफ्त सिलेंडर कब आयेगा। एक बार फिर मोदी की गारंटी जुमला साबित होने जा रही है। कुलदीप कुमार ने कहा कि मोदी और बीजेपी ने गारंटी दी थी, मेरी माताएं और बहनें सिलेंडर का इंतजार कर रही हैं। अभी भी वक्त है होली आ गई, आज सिलेंडर दे दो।