delhi government will provide free coaching to students for preparation of neet and cuet know full details दिल्ली में CUET-NEET की मुफ्त कोचिंग, डेढ़ लाख छात्रों को रेखा सरकार का तोहफा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi government will provide free coaching to students for preparation of neet and cuet know full details

दिल्ली में CUET-NEET की मुफ्त कोचिंग, डेढ़ लाख छात्रों को रेखा सरकार का तोहफा

  • दिल्ली के सरकारी स्कूल के 1.63 लाख छात्रों के लिए रेखा सरकार खास सौगात लेकर आई है। दिल्ली सरकार ने एक MoU साइन किया है जिसके तहत इन छात्रों को राजधानी में CUET और NEET की तैयारी के लिए मुफ्त क्रैश कोर्स की व्यवस्था कराई जाएगी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीThu, 27 March 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में CUET-NEET की मुफ्त कोचिंग, डेढ़ लाख छात्रों को रेखा सरकार का तोहफा

दिल्ली के सरकारी स्कूल के 1.63 लाख छात्रों के लिए रेखा सरकार खास सौगात लेकर आई है। दिल्ली सरकार ने एक MoU साइन किया है जिसके तहत इन छात्रों को राजधानी में CUET और NEET की तैयारी के लिए मुफ्त क्रैश कोर्स की व्यवस्था कराई जाएगी।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय और BIG इंस्टीट्यूट के बीच हुए इस समझौते के तहत 1.63 लाख सरकारी स्कूल के छात्रों को NEET और CUET के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। यह हस्ताक्षर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की उपस्थिति में हुआ।

सूद ने बताया कि यह कार्यक्रम 1 अप्रैल से शुरू होगा और इसमें 30 दिनों में 180 घंटे की कोचिंग शामिल होगी, जिसमें प्रतिदिन छह घंटे की कक्षाएं होंगी। मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश सुरक्षित करने में मदद करना है।

रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि इससे दिल्ली सरकार के अधिक से अधिक छात्रों को अच्छे कॉलेजों में दाखिला लेने और मेडिकल और इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने का अवसर मिलेगा।