Delhi Police caught gangster manoj through honeytrap, create fake instagram account using mumbai based model name दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर को हनीट्रैप से दबोचा, मॉडल के नाम से बनाया था फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police caught gangster manoj through honeytrap, create fake instagram account using mumbai based model name

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर को हनीट्रैप से दबोचा, मॉडल के नाम से बनाया था फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट

दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे एक कुख्यात गैंगस्टर को एकदम फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुंबई की एक मॉडल के नाम से बनाए गए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये उसे हनीट्रैप कर अपने जाल में फंसाया था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर को हनीट्रैप से दबोचा, मॉडल के नाम से बनाया था फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरार चल रहे एक कुख्यात गैंगस्टर को एकदम फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुंबई की एक मॉडल के नाम से बनाए गए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये उसे हनीट्रैप कर अपने जाल में फंसाया था। दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी मनोज कुमार तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया के हत्यारे दीपक तीतर का खास है और जितेंद्र मान उर्फ गोगी गैंग से जुड़ा है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने एक रणनीति के तहत सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मुंबई की एक मॉडल के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी अकाउंट बनाया। इसके बाद कुख्यात बदमाश मनोज से संपर्क किया और उसे पूरी तरह जाल में फंसाने के बाद दबोच लिया।

डीसीपी क्राइम ब्रांच आदित्य गौतम ने बताया कि मनोज 2005 के एक सनसनीखेज अपहरण और हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा पा चुका था, मगर पैरोल लेकर फरार हो गया था। एसीपी उमेश बर्थवाल, इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम आरोपी को पकड़ने के काम में जुटी थी। टीम को पता चला कि आरोपी इंस्टाग्राम पर सक्रिय है।

इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल दिनेश और सुखबीर ने पुलिस ने उसे जाल में फंसाने के लिए मुंबई की एक मॉडल के नाम से एक नकली इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। फिर उस अकाउंट से आरोपी मनोज को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। कई हफ्तों तक बातचीत के बाद आरोपी को दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में मिलने के लिए बुलाया गया। इसके बाद वह दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के बिछाए हुए जाल में फंस गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

झपटमारी में युवक-युवती गिरफ्तार

वहीं दिल्ली के कृष्णा नगर पुलिस ने गुरुवार को झपटमारी के मामले में युवक-युवती को गिरफ्तार किया है। 18 मार्च को मोबाइल झपटे जाने की पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने बताया था कि सुबह करीब 8 बजे वह ऑफिस जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार युवक-युवती मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक के मालिक की पहचान कर त्रिलोकपुरी के हरिजन कैंप निवासी अमन संगम विहार से युवती को दबोच लिया।