वर्दी में रील और वीडियो बनाने वालों की खैर नहीं, दिल्ली पुलिस ने तैयार की ‘रीलबाजों’ की लिस्ट
वर्दी में रील और वीडियो बनाने का शौक अब दिल्ली पुलिस के जवानों को भारी पड़ सकता है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने रीलबाजी के शौकीन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने नियम तोड़ने वाले कर्मियों की एक लिस्ट तैयार की है।

वर्दी में रील और वीडियो बनाने का शौक अब दिल्ली पुलिस के जवानों को भारी पड़ सकता है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने रीलबाजी के शौकीन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने नियम तोड़ने वाले कर्मियों की एक लिस्ट तैयार की है। इसमें सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस का कोई कर्मचारी अब वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर रील या वीडियो बनाकर अपलोड करेगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। उन्होंने पुलिस की सभी यूनिटों के प्रमुखों को भी यह दिशानिर्देश जारी किए हैं। 24 अगस्त, 2023 को जारी किए गए स्टेडिंग ऑर्डर और पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी के मद्देनजर वर्दी में वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने की मनाही है। इसके बावजूद कई पुलिस कर्मियों द्वारा इस नियम की अनदेखी करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर रील पोस्ट करने की घटनाएं सामने आ रही थीं।
इसके बाद अब पुलिस कमिश्नर ने ऐसी घटना को वर्दी की गरिमा का उल्लंघन और अनुशासनहीनता करार दिया है। कमिश्नर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्दी केवल ड्यूटी के लिए है, इसका सार्वजनिक प्रदर्शन निजी प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता।
दरअसल दिल्ली पुलिस की तरफ से तैयार की गई लिस्ट में उन कर्मियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने इस नियम को तोड़ा है। इसमें सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर तक शामिल हैं। खास बात यह है कि कमिश्नर के इस निर्देश के बाद कई पुलिसकर्मियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से ऐसे रील और वीडियो को हटा भी दिया है। चूंकि निर्देश में कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है तो लोग पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं। निर्देश के तहत सभी यूनिटों को 15 जून, 2025 तक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को सौंपने को कहा गया है।