delhi to be clean in 20 days cm rekha gupta 20 दिन के अंदर दिल्ली में एक बड़ा बदलाव; CM रेखा गुप्ता का क्या वादा, बहुत दिनों से थी यह दिक्कत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi to be clean in 20 days cm rekha gupta

20 दिन के अंदर दिल्ली में एक बड़ा बदलाव; CM रेखा गुप्ता का क्या वादा, बहुत दिनों से थी यह दिक्कत

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 20 दिनों में एक बड़ा बदलाव दिखने का वादा किया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
20 दिन के अंदर दिल्ली में एक बड़ा बदलाव; CM रेखा गुप्ता का क्या वादा, बहुत दिनों से थी यह दिक्कत

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 20 दिनों में एक बड़ा बदलाव दिखने का वादा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में युद्ध स्तर पर एक बड़े सफाई अभियान की शुरुआत की जा रही है और 20 दिन में इसका असर हर जगह दिखेगा। इसके साथ ही सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे। दिल्ली में पिछले कुछ सालों से गंदगी एक बड़ी समस्या है और आम आदमी पार्टी की सरकार को विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में 3 स्तरीय सरकार काम कर रही है। आज दिल्ली में पहली बार एक ही मंच पर एक संयुक्त बैठक बुलाई गई जिसमें दिल्ली के सभी DM, DC, DCP, दिल्ली सरकार के बड़े अधिकारी और नगर निगम के बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।' गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा दिल्ली की नगर निगम में भी काबिज हुई है। 2022 में नगर निगम चुनाव हारने के बावजूद भाजपा को अब एमसीडी में बहुमत मिल गया है और मेयर पद पर कब्जा जमा लिया है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में कैसे बढ़ेगी स्कूलों की फीस, क्या-क्या लगाम; समझ लीजिए नियम

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में यह बदलाव ट्रिपल इंजन की सरकार की वजह से होगा। अगले 20 दिन में एक सघन सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा। आज हमने सभी अधिकारियों को बुलाकर यह निर्देश दिए कि दिल्ली में हर कोना, हर सड़क हर जगह स्वच्छता अभियान को चलाया जाए। हर अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है। अपने एरिया हर जोन में हर डीसी, डीएम की जिम्मेदारी होगी। कहीं सड़क पर, फुटपाथ पर अतिक्रमण मिलता है, सुरक्षा में लापरवाही दिखती है तो डीसीबी की जिम्मेदारी होगी।'

मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चत करने को कहा है कि हर जगह लाइट जल रही हो और सीसीटीवी कैमरा एक्टिव रहे। जनता को 20 दिन के अंदर बड़ा बदलाव देखने को मिले यह त्रिस्तरीय सरकार इस पर काम करेगी। उन्होंने कहा, 'हर सड़क, फुटपाथ, पार्क, सार्वजनिक स्थल हर जगह से धूल और कचरा साफ किया जाएगा। यहां वहां जो मलबे पड़े हैं उन्हें हटाया जाएगा। नगर निगम के बड़े अधिकारियों से कहा गया है कि वे खुद नजर रखेंगे। कचरा, मलबा, धूल पर सरकार की जीरो टॉलरेंस है।'