भीषण गर्मी से कैसे बचेंगे वर्दीवाले? दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ऐक्शन प्लान, ऐसे देंगे लू को मात
दिल्ली में इस समय गर्मी का तांडव जारी है। धूप इतनी तेज है कि लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। वहीं लू के थपेड़े सहते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। अपने फील्ड कर्मचारियों को गर्मी के प्रतिकूल प्रभावों से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई तरह के कदम उठा रही है।

दिल्ली में इस समय गर्मी का तांडव जारी है। धूप इतनी तेज है कि लोग घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। वहीं लू के थपेड़े सहते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। अपने फील्ड कर्मचारियों को गर्मी के प्रतिकूल प्रभावों से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई तरह के कदम उठा रही है। इसके अलावा एक ऐक्शन प्लान पर भी काम किया जा रहा है, जिसका मकसद गर्मियों के पीक आवर्स के दौरान सड़कों पर तैनात कम से कम 2,000 कर्मियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कार्यक्षमता को सुनिश्चित करना है।
ORS पाउच बांटे जाएंगे
करीब 2.5 लाख ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन (ORS) पाउच वितरित किए जाएंगे। हर ट्रैफिक कर्मचारी को तीन महीने तक रोजाना एक पाउच मिलेगा। करीब 1.5 लाख पाउच मंगाए जा चुके हैं और उनका वितरण जारी है। भीषण गर्मी से राहत देने के लिए विभाग 10 एयरकंडीशन हेलमेट का ट्रायल करने जा रहा है। इसके अलावा, कर्मियों को तेज धूप से बचाने के लिए 2,000 यूवी सनग्लास खरीदे जा रहे हैं। इन सनग्लास की कीमत 200 रुपये प्रति ग्लास होगी और उम्मीद है कि एक हफ्ते के अंदर पुलिसकर्मियों को यह चश्मा उपलब्ध करा दिया जाएगा।
51 वाटर कूलर लगेंगे
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, फील्ड ड्यूटी स्टाफ को 600 छाते भी दिए जाएंगे, जिनमें से 12 छाते शहर के 50 ट्रैफिक सर्किलों में से प्रत्येक को आवंटित की जाएंगी। 'बड़ी छतरी' स्टाइल के छाते उन्हें छायादार विश्राम स्थल प्रदान करेंगी, जहां स्थायी शेड मौजूद नहीं हैं। कर्मचारियों में हाइड्रेशन सुनिश्चित करने के लिए, ऐक्शन प्लान में 51 वाटर कूलर की लगाना और बहुत ज्यादा जरूरत वाले स्थानों पर 600 डिस्पेंसर जग का वितरण शामिल है। इसके अलावा, 123 एयर कूलर सर्किल कार्यालयों और विश्राम क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं।
बुकलेट बांटी जा रही
गर्म हवाओं से होने वाले जोखिमों को लेकर जागरूकता बढ़ाने और सावधानियां बरतने की सिफारिश करने के लिए डिजाइन की गई एक रेफरेंस बुकलेट, तैयारियों और जागरूकता बढ़ाने के लिए फील्ड स्टाफ के बीच वितरित की जा रही हैं। एक अधिकारी ने कहा, "ये उपाय कर्मचारियों के कल्याण के लिए विभाग के सक्रिय दृष्टिकोण को दिखाते हैं।" बता दें कि मंगलवार को इस मौसम की सबसे गर्म रात रही और बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।