Ex MLA alleges assault threat by AAP legislator at wedding function in delhi AAP विधायक ने मुझ पर हमला किया; कभी केजरीवाल के करीबी रहे BJP नेता का आरोप, FIR दर्ज, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ex MLA alleges assault threat by AAP legislator at wedding function in delhi

AAP विधायक ने मुझ पर हमला किया; कभी केजरीवाल के करीबी रहे BJP नेता का आरोप, FIR दर्ज

अरविंद केजरीवाल के करीबी रह चुके पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने आप के विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान पर उन्हें धमकाने और उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। यह घटना एक शादी समारोह में घटी। सिंह ने इस मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
AAP विधायक ने मुझ पर हमला किया; कभी केजरीवाल के करीबी रहे BJP नेता का आरोप, FIR दर्ज

दिल्ली कैंट से दो बार विधायक और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के करीबी रह चुके सुरेन्द्र सिंह ने आप के मौजूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान पर उन्हें धमकाने और हमला करने का आरोप लगाया है। यह घटना बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक शादी समारोह में घटी। सिंह ने इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

कभी अरविंद केजरीवाल के करीबी नेताओं में शामिल रहे सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कादियान ने उनके बेटे के खिलाफ मामले को लेकर धमकी दी और अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कादियान ने कथित तौर पर अपने बेटे से जुड़े एक मामले को लेकर सुरेंद्र सिंह को धमकी दी और अपने साथियों के साथ मिलकर सिंह पर कथित तौर पर हमला किया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 अप्रैल को पल्ला बख्तावरपुर रोड स्थित ब्रिस्टल फार्महाउस में हुई। यहां भाजपा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह एक शादी में शामिल होने गए थे। सिंह द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी (आप) के वर्तमान विधायक कादियान ने पिछले वर्ष नवंबर में उनके बेटे के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर उनसे बहस की।

पूर्व विधायक की शिकायत पर अलीपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 351(3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्यक्रम स्थल के सीसीटीवी फुटेज तथा वहां मौजूद लोगों के बयानों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

आरोपों के बारे में कादियान या उनके कार्यालय की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। कादियान के बेटे और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ पिछले साल नवंबर में एक युवक पर कथित तौर पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था। 2020 में टिकट नहीं मिलने पर सुरेन्द्र सिंह 2022 में भाजपा में शामिल हो गए थे। आप ने उनकी जगह कादियान को मैदान में उतारा था।