DU के सर्वे में बन रही आप सरकार, किसे मिल रहीं कितनी सीट; किसे बताया गेमचेंजर
Exit Poll Delhi Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के वैश्विक अध्ययन केंद्र (सीजीएस) के सर्वे में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत का दावा किया गया है। ‘सीजीएस समीक्षा’ की शृंखला में यह केंद्र द्वारा संपन्न 15वां चुनावी सर्वेक्षण है।

Exit Poll Delhi Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के वैश्विक अध्ययन केंद्र (सीजीएस) के सर्वे में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत का दावा किया गया है, जबकि भाजपा को 29 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने की आशंका है। इस विधानसभा चुनाव में महिला मतदाता गेम चेंजर साबित हो सकती हैं।
‘सीजीएस समीक्षा’ की शृंखला में यह केंद्र द्वारा संपन्न 15वां चुनावी सर्वेक्षण है। संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्र द्वारा चुनावी परिणाम का यह रुझान 11 जनवरी से तीन फरवरी 2025 के दौरान 70 विधानसभा सीटों के कुल 63,534 मतदाताओं के मत-व्यवहार पर किए गए अध्ययन पर आधारित है। सर्वेक्षण में विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लगभग 2,316 छात्रों व शोधार्थियों ने हिस्सा लिया।
केंद्र के निदेशक प्रो. सुनील के चौधरी के अनुसार, सर्वेक्षण के परिणामों को पश्चिम के ‘लोकतांत्रिक अस्थिरता’ के मुकाबले में भारत के ‘लोकतांत्रिक उत्थान’ तथा साइलेंट वोटर्स की महत्ता के रूप के रूप में वर्णित करते हैं। 24 दिन तक चली इस कवायद के दौरान मतदाताओं से उन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने का प्रयास किया गया, जिनका मतदान पर प्रभाव पड़ सकता है।
महिलाएं गेम चेंजर बन सकती हैं: आचार्य
केंद्र के निदेशक आचार्य सुनील के चौधरी के अनुसार, महिला मतदाता दिल्ली विधानसभा 2025 का परिवर्तनकर्ता और एक गेम चेंजर हो सकती हैं।
10 से 12 सीटों पर हार-जीत का अंतर कम रहेगा
सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा एकत्रित किए गए संवाद के आधार पर यह लगता है कि 10 से 12 सीटें ऐसी रहेंगी जिन पर हार-जीत का अंतर बहुत ही कम रह सकता है। इसलिए इन सीटों के संबंध में निश्चित रूप से कुछ भी कह पाना कठिन है। ये सीटें बाबरपुर, आदर्श नगर, चांदनी चौक, शालीमार बाग, विश्वास नगर, कालकाजी, नई दिल्ली, संगम विहार, बवाना, वजीरपुर, नजफगढ़, लक्ष्मी नगर हैं।
कितने प्रतिशत मत और कितनी सीटें मिल रहीं
आम आदमी पार्टी- 41 सीट, 44.90 प्रतिशत मत
भारतीय जनता पार्टी- 29 सीट, 41 प्रतिशत मत
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस- 0 सीट, 8.30 प्रतिशत मत
निर्दलीय/अन्य- 0 सीट, 5.80 प्रतिशत मत
ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा की जीत
एजेंसी आप भाजपा कांग्रेस
पीपुल्स इनसाइट 40-44 25-29 0-1
पीएमआरक्यू 39-49 21-31 0-1
पोल डायरी 42-50 18-25 0-2
डीवी रिसर्च 36-44 26-34 0
वीप्रिसाइड 18-23 46-52 0-1
मैट्रिक्स 32-37 35-40 0-1
एसएएस 38-41 27-30 1-3
पोल ऑफ पोल्स 39 30 01