अवैध खनन पर अंकुश के लिए विशेष जांच अभियान
पलवल में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने विशेष जांच अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खनन विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के लिए...

पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने विशेष जांच अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के निर्देशानुसार की जा रही है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला खनन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरी गंभीरता से अभियान चलाएं और अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि बिना ई-रवाना पर्ची के खनन सामग्री का परिवहन भी अवैध माना जाएगा। इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशील स्थलों पर संयुक्त निरीक्षण करें, अवैध खनन के मामलों में एफआईआर दर्ज कराएं और दोषियों को कानून के तहत दंडित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।