Administration Launches Special Investigation Campaign Against Illegal Mining in Palwal अवैध खनन पर अंकुश के लिए विशेष जांच अभियान, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsAdministration Launches Special Investigation Campaign Against Illegal Mining in Palwal

अवैध खनन पर अंकुश के लिए विशेष जांच अभियान

पलवल में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने विशेष जांच अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खनन विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 24 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन पर अंकुश के लिए विशेष जांच अभियान

पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने विशेष जांच अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के निर्देशानुसार की जा रही है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला खनन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरी गंभीरता से अभियान चलाएं और अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि बिना ई-रवाना पर्ची के खनन सामग्री का परिवहन भी अवैध माना जाएगा। इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशील स्थलों पर संयुक्त निरीक्षण करें, अवैध खनन के मामलों में एफआईआर दर्ज कराएं और दोषियों को कानून के तहत दंडित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।