नालों की सफाई से मना करने पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया
बल्लभगढ़ में मानसून से पहले नालों की सफाई में देरी हो रही है। जिस कंपनी ने सफाई का ठेका लिया था, उसने काम शुरू नहीं किया और उसे दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। नगर निगम ने नई टेंडर प्रक्रिया...

बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ में मानसून से पहले नालों की सफाई को लेकर संशय पैदा हो गया है। जिस कंपनी ने शहर के चार प्रमुख नालों की सफाई का ठेका लिया था। किन्हीं कारणों के चलते उसने काम शुरू नहीं किया, जिसे नगर निगम प्रशासन ने दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। अधिकारियों का दावा है कि अब दोबारा से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की पुष्टि अधीक्षण अभियंता ओमबीर ने की है। इधर, गौछी एरिया के दो नालों की सफाई का भी टेंडर कार्यकारी अभियंता के तबादला होने के चलते अधर में लटका हुआ है।
उम्मीद जताई जा रही हैं सोमवार को इस मामले में निगम के आला अधिकारी संज्ञान लेंगे। इसके अलावा सेक्टर-तीन का नाला एफएमडीए के अधीन हैं, जिसका निर्माण कार्य जारी है। इस कारण उसकी सफाई का टेंडर भी नहीं लगाया गया है। उपरोक्त वजहों से बल्लभगढ़ के नालों की सफाई का काम देरी से शुरू हो सकता है। हालांकि, निगम अधिकारी दावा कर रहे हैं कि टेंडर प्रक्रिया में भले ही देरी हो जाए, लेकिन नालों की सफाई का काम निजी स्तर पर मंजूरी लेकर अवश्य ही शुरू करा दिया जाएगा। इन नालों की सफाई का ठेका लेने वाली कंपनी हुई ब्लैक लिस्ट सिही गेट रोड नाला दोनों तरफ, बौहरा रोड, पंचायत भवन रोड, 100 फुट रोड व तिगांव रोड नाला, मलेरना रोड नाला, मोहना रोड नाला, सिटी पार्क से चंदावली बाईपास तक के नाले की सफाई का ठेका एक निजी कंपनी ने लिया था। जिसने काम शुरू नहीं किया और इस कारण निगम प्रशासन ने उसे दो साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया। अधिकारी नहीं होने से नहीं लगा टेंडर प्याली चौक से गौछी ड्रेन औद्योगिक क्षेत्र एनआईटी, गौछी ड्रेन से बाटा फ्लाई ओवर से सेक्टर-22 ब्रिज व गौछी ड्रेन से बाटा फलाईओवर से सेक्टर-22 डिस्पोजल के नालों की सफाई नहीं हुई है। नौ मई को बल्लभगढ़ के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम का तबादला हो गया था। उसके बाद से अभी तक किसी अन्य अधिकारी ने चार्ज नहीं लिया है। इस नाले का निर्माण कर रहा एफएमडीए तिगांव रोड से सेक्टर-3 ब्रिज तक बहने वाला वर्षो पुराने नाला फरीदाबाद नगर निगम ने बनाया था, किन्तु कुछ समय पहले यह नाला एफएमडीए के सुपुर्द कर दिया गया। एफएमडीए ने इस नाले का पुन: निर्माण कराना शुरू कर दिया। इस कारण इस नाले की सफाई का ठेका नहीं हुआ है। हालांकि एफएमडीए के कार्यकारी अभियंता अंकित भारद्वाज ने कहा कि जहां भी नाले में रूकावट आएगी उसे अवश्य ही साफ करा दिया जाएगा। जिस कंपनी ने बल्लभगढ़ में नालों की सफाई का काम का टेंडर लिया था, वह काम शुरू नहीं कर पाया। इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है और दोबारा से टेंडर प्रक्रिया कर दी है। - अधीक्षण अभियंता, ओमबीर, फरीदाबाद नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।