दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह में कट की मांग
नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव से मुलाकात कर नूंह जिले की चार महत्वपूर्ण मांगें रखी। उन्होंने मरोड़ा गांव के पास कट बनाने, नूंह में उत्तर-दक्षिण बाईपास,...

नूंह। नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर (आईएएस) से मंगलवार को मुलाकात कर नूंह जिले से जुड़ी चार महत्वपूर्ण मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर मरोड़ा गांवों के पास कट बनाने की मांग उठाई। विधायक ने कहा कि उजीना में केवल एक कट है और मरोड़ा में कोई भी कट नहीं है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है। विधायक ने नूंह शहर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए उत्तर-दक्षिण बाईपास बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि 248-ए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही से शहर में ट्रैफिक की गंभीर समस्या बनी हुई है। इसके अलावा विधायक ने भादस और मालब गांव के पास भी बाईपास बनाने की मांग रखी है। चौथी मांग के रूप में उन्होंने नूंह-फिरोजपुर झिरका मार्ग को फोरलेन किए जाने के साथ-साथ बाईपास बनाए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ये सभी मांगें क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा के लिए जरूरी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।