साइबर ठगी के लिए फर्जी सिम बेचने वाला धरा
पलवल में साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है, जिसने फर्जी सिम और एटीएम कार्ड बेचे थे। पुलिस ने आरोपी से 3 फर्जी सिम और एक एटीएम कार्ड बरामद किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक व्यक्ति ने कोरियर बुक करने के...

पलवल, संवाददाता। साइबर ठग के लिए फर्जी सिम और एटीएम कार्ड बेचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 3 फर्जी सिम व एक एटीएम कार्ड बरामद किए हैं । साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार के अनुसार मामले में शिकायतकर्ता राकेश ने बताया कि उसका होडल में ओम कोरियर सर्विस नाम से सर्विस सेंटर है। मोहम्मद इकबाल निवासी नवाबगढ़ कोरियर बुक कराने के लिए आया। उसने कोरियर पैकेट की रसीद काटकर दे दी। डिस्पेच करते समय बुकिंग करने के लिए जब पैकट को हाथ में लिया तो उसमे कुछ कार्ड जैसा महसुस हुआ जबकि उसने कोरियर बुक कराते समय डाक्युमेंट बताए थे। शक होने पर उक्त पैकेट को डिस्पेच (ऑनलाइन) बुक नहीं किया और मोहम्मद इकबाल द्वारा पैकट पर दिए हुए मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया। कोई संपर्क नहीं हो पाया तो पैकट को होल्ड कर दिया। इसके कुछ दिन बाद वह पैकेट की शिकायत लेकर आया। उक्त लिफाफे को कैमरे की निगरानी में चेक किया तो उक्त लिफाफे में से कैनरा बैंक का एटीएम कार्ड मिला जिस पर काले रंग की टेप लगी हुई थी। टेप के नीचे तीन सिम कार्ड एटीएम के नीचे चिपके मिले। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।