Education Promotion Seminar in Nuh Focus on Zero Dropout Mission and Girls Education बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsEducation Promotion Seminar in Nuh Focus on Zero Dropout Mission and Girls Education

बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील

नूंह में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के नेतृत्व में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात' थीम पर सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मीणा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 3 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
 बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील

नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के आह्वान पर शिक्षा को बढ़ावा देने और जीरो ड्रॉप आउट मिशन के तहत पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात थीम पर तालीम से तरक्की सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने भाग लिया। सेमिनार में उपायुक्त मीणा ने कहा कि शिक्षा ही समाज के समग्र विकास का आधार है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और शिक्षा को बढ़ावा देने में योगदान दें। उन्होंने विशेष रूप से बालिका शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने जीरो ड्रॉप आउट मिशन को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उपायुक्त ने घोषणा की कि इस अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सरपंचों और पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। सेमिनार में नुक्कड़ नाटक और लघु फिल्म के माध्यम से भी शिक्षा के महत्व को उजागर किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अनिरुद्ध यादव, एसडीएम पुन्हाना कुंवर आदित्य विक्रम, बीडीपीओ शमशेर नैन और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।