बच्चों के झगड़े में बुजुर्ग दंपति को पीटा
बल्लभगढ़ में बच्चों के मामूली विवाद के चलते दो परिवारों में झगड़ा हो गया। एक परिवार ने बुजुर्ग दंपति पर हमला किया, जिसमें महिला के हाथ को काटा गया। केदारनाथ को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती...

बल्लभगढ़,संवाददाता। बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक परिवार ने बुजुर्ग दंपति को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट डाला। महिला का आरोप है कि एक हमलावर महिला ने उसके हाथ को दांतों से काट लिया। सेक्टर 20बी स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी केदारनाथ की पत्नी फूलवती देवी ने बताया कि उनके पड़ोसी चंदन, किरण, विशाल, देशराज और सुरेश ने उनके साथ मारपीट की। फूलवती के अनुसार, उन लोगों ने पहले उनके बाल पकड़कर पीटा, फिर उनके हाथ को दांतों से काट लिया। झगड़े में केदारनाथ को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बेटे राजू ने बताया कि उसके पिता की हालत गंभीर है और उनका ऑपरेशन किया गया है।पुलिस ने फूलवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।