Haryana CM Directs Construction of Check Dams for Water Conservation पहाड़ी वन क्षेत्र में अधिक चैक डैम बनाएं : नायब सिंह सैनी, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHaryana CM Directs Construction of Check Dams for Water Conservation

पहाड़ी वन क्षेत्र में अधिक चैक डैम बनाएं : नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वन विभाग के अधिकारियों को पहाड़ी वन क्षेत्र में चैक डैम बनाने के निर्देश दिए। इससे बारिश के पानी का संरक्षण होगा और भूजल स्तर भी सुधरेगा। उन्होंने परियोजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 27 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
पहाड़ी वन क्षेत्र में अधिक चैक डैम बनाएं : नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़/फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पहाड़ी वन क्षेत्र में अधिक से अधिक चैक डैम बनाएं ताकि बारिश के दिनों में पानी का संरक्षण हो सके। इसे जहां वन के पेड़-पौधों की पानी की आवश्यकता पूरी होगी, वहीं भूजल का स्तर भी सही बनाए रखने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री शनिवार को सीएम अनाउंसमेंट से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग , राजस्व , पर्यावरण , वन एवं वन्य जीव विभाग ,परिवहन समेत आधा दर्जन विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा की , शेष विभागों की सीएम अनाउंसमेंट की समीक्षा  29 अप्रैल को करेंगे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि चैक डैम के निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी कीमत पर समझौता न करें।  उन्होंने सभी पुराने चैक डैम की वर्तमान स्थिति की जाँच करके उनकी मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आगामी बरसात के मौसम में सड़कों के किनारे पौधारोपण कर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर जिला में कम से कम दो ऑक्सीवन लगाने की योजना को मूर्त रूप प्रदान करें ताकि स्वच्छ पर्यावरण सरंक्षण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने घग्घर नदी को पर्यावरण की दृष्टि से साफ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि कुछ स्थानों पर एसटीपी के माध्यम से गंदे पानी को साफ़ करके घग्गर में डाला जा रहा है , इस दौरान ध्यान रखें कि एसटीपी खराब न हो और गन्दा पानी बाईपास करके इस नदी में न जाए। अगर किसी जगह पर इस प्रकार की शिकायत मिली तो एसटीपी के ठेकेदार को पेनल्टी लगाई जाए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने  सीएम अनाउंसमेंट से संबंधित परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट तैयार होने में देरी होने से उसकी लागत भी बढ़ती है।  उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी वाज़िब कारण से कार्य को पूरा करने में देरी होती है तो अधिकारी फाइल पर देरी होने का कारण अवश्य लिखें। इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।