Health Department Busts Illegal Injection Factory in Hathin Industrial Area अवैध तरीके से इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHealth Department Busts Illegal Injection Factory in Hathin Industrial Area

अवैध तरीके से इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

पलवल के हथीन औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने एक अवैध इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने फैक्ट्री की मशीनों को सील कर 19 पेटी दवाईयों की बरामदगी की। फैक्ट्री का लाइसेंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 13 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
अवैध तरीके से इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

पलवल। हथीन थाना इलाका स्थित बीती देर रात हथीन के औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से इंजेक्शन बना रही फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम ने फैक्ट्ररी की मशीनों को सील कर 13 प्रकार की दवाईयों से भरी 19 पेटी बरामद की। फैक्ट्री के लाइसेंस को विभाग ने करीब पांच माह पहले सस्पेंड कर दिया था फिर भी दवाइयां बनाई जा रही थी। बता दें, हथीन के औद्योगिक क्षेत्र में काफी फैक्टरियां हैं। इन फैक्ट्रियों में बिल्डज फार्मा के नाम से भी एक फैक्ट्री बनी है, जो इंजेक्शन बनाती है। यह फैक्ट्री काफी दिनों से यहां बनी हुई है, लेकिन किसी कारणवश विभाग ने करीब पांच माह पहले इसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था।

लाइसेंस सस्पेंड होने के बाद भी यह लगातार इंजेक्शन बना रही थी। कार्रवाई- जब विभाग ने करीब पांच माह पहले इसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था तो उसके बाद भी ये काम कर रही थी इसकी भनक विभाग को लग जाती है। विभाग एक टीम तयार करता है और फैक्ट्री पर छापेमारी कर देता है। छापेमारी में पाया गया कि फैक्ट्री में अवैध तरीके से इंजेक्शन बनाए जा रहे हैं। इसको लेकर बीती रात को विभाग ने अपनी कार्रवाई की और इंजेक्शन बनाने वाली मशीनों को सील कर दिया। अधिकारी-वरिष्ठ औषधि नियंत्रक करण सिंह गोदारा ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि हथीन के औद्योगिक क्षेत्र में बिल्जड नाम की फैक्ट्री जो इंजेक्शन बनाती है वह अवैध तरीके से बना रही है। विभाग की तरफ से उसका लाइसेंस सस्पेंड किया हुआ है उसके बाद भी वह काम कर रही है। विभाग ने उस पर कार्रवाई की और उसमें मौजूद मशीनों को सील कर दिया। यह फैक्ट्री मवेशियों की दवाई और कुछ मल्टी विटामिन इंजेक्शन बनाती है। यहां से विभाग की टीम ने 13 तरह की दवाइयों से भरे 19 पेटी बरामद कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।