अग्रवाल कॉलेज में वैश्विक व्यापार नीतियों पर व्याख्यान
बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में बी.वोक रिटेल प्रबंधन और अर्थशास्त्र विभाग ने अमेरिकी टैरिफ के भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पर एक अतिथि व्याख्यान आयोजित किया। डॉ. उपासना ने छात्रों को समझाया कि टैरिफ...

बल्लभगढ़। अग्रवाल कॉलेज में बी.वोक रिटेल प्रबंधन और अर्थशास्त्र विभाग ने शनिवार को भारतीय अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी टैरिफ का प्रभाव विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया। यह व्याख्यान डॉ. उपासना, सहायक प्रोफेसर, आईएमटी फरीदाबाद द्वारा दिया गया। उन्होंने छात्रों को बताया कि टैरिफ केवल टैक्स नहीं, बल्कि आर्थिक नीतियों का असरदार हथियार होते हैं। कार्यक्रम में बी.ए. व एम.ए. अर्थशास्त्र और रिटेल मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता और कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता के निर्देशन में इस तरह के सत्र नियमित रूप से होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।