Man Killed in Brick Kiln Brawl Police File Case Against Three Accused झगड़ा रोकने पर ईंट से वार कर हत्या, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsMan Killed in Brick Kiln Brawl Police File Case Against Three Accused

झगड़ा रोकने पर ईंट से वार कर हत्या

पलवल में एक व्यक्ति की ईंट भट्टे पर हत्या कर दी गई। मृतक शीशराम अपने बेटों के साथ झगड़ा रोकने गए थे, तभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अन्य घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 1 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
झगड़ा रोकने पर ईंट से वार कर हत्या

पलवल, संवाददाता। ईंट के भट्टे पर बेटों के लिए रोटी लेकर पहुंचे व्यक्ति की ईंट से वारकर हत्या कर दी। मरने वाला बेटों के साथ झगड़ कर रहे अन्य लोगों को रोकने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पैंगलतु गांव निवासी साहिल ने बताया कि वह भाई विकास व अरुण के साथ शिव भट्टा पैगलतु में काम करने गया था। वहां पर गढ़ी पट्टी होडल निवासी रोहताश धरमु व मूला भी काम करते हैं। तीनों ने मिलकर उन तीनों भाईयों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। उसी दौरान उनका पिता करीब 50 वर्षीय शीशराम उनका खाना लेकर ईंट भट्टा पर पहुंच गया।

उसके पिता ने आरोपियों को झगड़ा करने से रोकने के लिए बीच-बचाव किया तो रोहताश, धरमु व मूला ने मिलकर उसके पिता पर ईंट व रोड़ो से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वे पिता को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक शीशराम के बेटे साहिल की शिकायत पर रोहताश, धरमु और मूला के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। ------------- दो ऑटो की टक्कर में महिला मौत पलवल, संवाददाता। पृथला गांव के निकट कंपनी से ड्यूटी कर ऑटो में आ रही महिलाओं से भरे ऑटो में दूसरे ऑटो ने टक्कर मार दी। इससे ऑटो में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गईं। शमशाबाद कॉलोनी पलवल निवासी संगीता ने बताया कि वह साई कंपोनेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में हेल्पर की नौकरी करती है। वह ड्यूटी के बाद अपने घर जाने के लिए अन्य महिलाओं के साथ ऑटो में बैठ गई। कंपनी से कुछ ही दूरी पर एक दूसरे ऑटो ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी। इसके बाद और टक्कर मारने के बाद चालक अपने ऑटो को लेकर मौके से फरार हो गया। ऑटो में टक्कर लगने से उसके हाथ और कंधे सहित अन्य कई स्थानों पर चोटें आई, जबकि अलावलपुर गांव निवासी राजेश को भी काफी चोटें लगीं। अन्य कई महिलाओं को चोटें आईं। इसमें राजेश की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान राजेश की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।