Naina Wins Gold in Wrestling at Khelo India Youth Games खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नैना ने जीता स्वर्ण पदक ब, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsNaina Wins Gold in Wrestling at Khelo India Youth Games

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नैना ने जीता स्वर्ण पदक ब

फरीदाबाद की निवासी नैना ने बिहार में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुश्ती के 49 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में उन्होंने दिल्ली की अदिति कुमारी को 7-4 से हराया। नैना ने 12वीं कक्षा में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 14 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नैना ने जीता स्वर्ण पदक ब

शहर की शान फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बल्लभगढ़ के आदर्श नगर निवासी नैना ने बिहार में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुश्ती के 49 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। नैना का फाइनल मुकाबला मंगलवार शाम को हुआ। उन्होंने फाइनल में दिल्ली की अदिति कुमारी को 7-4 के अंतर से हराया। इसके अलावा नैना ने मंगलवार को जारी हुए बोर्ड परिणाम में 58 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 12वीं कक्षा भी उत्तीर्ण की। इनके परिवार में दोहरी में खुशी का माहौल है। नैना ने फाइनल से पहले महाराष्ट्र की पहलवान प्रतिष्ठा को 10-0 से, यूपी की पहलवान प्रतिमा यादव को 8-0 से और सेमीफाइनल में राजस्थान की कोमल वर्मा को 12-3 से हराया।

नैना अपने आदर्श नगर में अपने मामा कृष्ण कुमार और मामी पायल के पास रहती हैं। इनका जुड़वा भाई निखिल भी कुश्ती का अभ्यास करता है। दोनों भाई बहन राज्य खेल परिसर में कुश्ती के निजी प्रशिक्षक जयदीप भैंसवालिया से प्रशिक्षण ले रही हैं। ------- दूसरा खेलो इंडिया गेम्स में जीता पदक नैना ने पिछले वर्ष तमिलनाडु में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा पांच बार नेशनल चैंपियनशिप में जीत दर्ज कर चुकी हैं। नैना ने बताया कि वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन सफल नहीं हो पा रही। उनका लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक खेलना है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा मामा-मामी और कुश्ती प्रशिक्षक अश्विनी शर्मा, अक्षय राठी व जयदीप भैंसवालिया को दिया। -------- पिता हैं ड्राइवर नैना मूलरूप से मांदकौल गांव की रहने वाली हैं। इनके पिता बीरेंद्र कुमार ड्राइवर हैं। वहीं, मां कृष्णा कुमारी ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। आदर्श नगर में मामा कृष्ण कुमार के घर के पास रहती है। इसके चलते नैना व उनका जुड़वा भाई निखिल अक्सर अपने मामा के घर ही रहते हैं। वह अपने परिवार की पहली पहलवान है। इनसे पूर्व किसी ने भी कुश्ती नहीं सीखी। बता दें कि इनके मामा कृष्ण कुमार राजकीय महाविद्यालय तिगांव में संस्कृत विषय के बतौर सहायक प्रोफेसर कार्यरत हैं। जुड़वा भाई निखिल ने भी मंगलवार को जारी परिणाम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और वह एनडीए की तैयारी कर रहा है। वह भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।